Bold Web Series: कमरे में कुंडी लगाकर देखें ये 9 वेब सीरीज, बोल्ड और इंटीमेट सीन से है लबालब भरी

Top 9 Bold Web Series: ओटीटी की दुनिया में कई वेबसीरीज ऐसी हैं जिनमें दुनियाभर के बोल्ड और इंटीमेट सीन हैं। ये सीरीज अकेले में देखने लायक हैं। इसमें 'गंदी बात' से लेकर 'वर्जिन भास्कर' तक शामिल है।

बोल्ड और इंटीमेट सीन से लबालब भरी हैं ये 9 वेबसीरीज
01 / 10

बोल्ड और इंटीमेट सीन से लबालब भरी हैं ये 9 वेबसीरीज

Top 10 Bold Web Series On OTT: इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म का दबदबा लोगों के बीच सिनेमाघरों से ज्यादा कायम है। ओटीटी पर हर तरह का कंटेंट देखने को मिलता है, चाहे वह समाज से जुड़ा हो या फिर कॉमेडी से भरपूर हो। लेकिन ओटीटी पर मौजूद कंटेंट मनोरंजन के बहाने लोगों को समाज का आईना भी दिखा जाते हैं। वहीं आज हम ओटीटी की उन वेबसीरीज के बारे में बात करेंगे जो इंटीमेट और हॉट सीन्स से लबालब भरी हैं। इन वेबसीरीज को अकेले में देखना ही बेहतर है, क्योंकि परिवार के साथ देखने पर इंसान शर्म से पानी-पानी हो सकता है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन वेबसीरीज पर-और पढ़ें

कैंपस डायरी Campus Diary
02 / 10

कैंपस डायरी (Campus Diary)

'कैंपस डायरी' एमएक्स प्लेयर पर देखी जा सकती है। इस सीरीज में कॉमेडी के साथ-साथ बोल्ड और रोमांटिक सीन्स भी खूब देखने को मिलेंगे।

रागिनी एमएमएस रिटर्न्स Ragini MMS Returns
03 / 10

रागिनी एमएमएस रिटर्न्स (Ragini MMS Returns)

करिश्मा शर्मा और सिद्धार्थ गुप्ता की 'रागिनी एमएमएस' केवल बोल्ड ही नहीं बल्कि हॉरर से भी भरपूर है। इस सीरीज को ऑल्ट बालाजी पर देका जा सकता है।

चरित्रहीन Charitraheen
04 / 10

चरित्रहीन (Charitraheen)

'चरित्रहीन 3' बोल्ड और इंटीमेट सीन से इस कदर भरी है कि आप खुद भी हैरान हो जाएंगे। इसे एक नहीं कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है।

आश्रम Aashram
05 / 10

आश्रम (Aashram)

बॉबी देओल की 'आश्रम' समाज का आईना तो दिखाती ही है, साथ ही इस वेबसीरीज में बोल्ड सीन्स भी दुनियाभर के हैं। इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

मस्तराम Mastram
06 / 10

मस्तराम (Mastram)

एमएक्स प्लेयर पर मौजूद 'मस्तराम' भी बोल्ड सीन्स से भरपूर है। इस वेबसीरीज में भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने भी अहम भूमिका निभाई है।

लस्ट स्टोरीज Lust Stories
07 / 10

लस्ट स्टोरीज (Lust Stories)

नेटफ्लिक्स पर मौजूद 'लस्ट स्टोरीज' के दोनों ही सीजन इंटीमेट और बोल्ड सीन से भरे पड़े हैं। दोनों ही सीजन ने सुर्खियां भी खूब बटोरी हैं।

गंदी बात Gandi Baat
08 / 10

गंदी बात (Gandi Baat)

ऑल्ड बालाजी पर मौजूद 'गंदी बात' के सारे ही सीजन अपने बोल्ड कंटेंट के लिए जाने जाते हैं। इन्हें परिवार के साथ देखना यानी मुसीबत मोल लेना है।

बेकाबू Bekaaboo
09 / 10

बेकाबू (Bekaaboo)

ऑल्ट बालाजी पर मौजूद 'बेकाबू' को भी अकेले में देखना ही बेहतर है। थ्रिलर से भरपूर इस वेब शो बोल्ड कंटेंट की भरमार है।

वर्जिन भास्कर Virgin Bhaskar
10 / 10

वर्जिन भास्कर (Virgin Bhaskar)

ऑल्ट बालाजी व जी5 की 'वर्जिन भास्कर' भी बोल्ड कंटेंट से भरी पड़ी है। इस वेब शो को अकेले में ही देखना बेहतर है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited