हीरामंडी-चमकीला ही नहीं इन सीरीज पर भी आ रहा दर्शकों का दिल, आप भी बना लीजिए आज ही देखने का प्लान
गर्मी का मौसम हो तो बाहर जाना कौन चाहता है। लोग सोचते हैं कि वे परिवार के साथ बैठकर किसी अच्छी फिल्म का मजा लें। आज हम आपको मई में रिलीज और रिलीज होने वाली बेस्ट सीरीज के बारे में बताएंगे, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। इस महीने कई दमदार फिल्में और वेब सीरीज कॉमेडी, हॉरर, एक्शन और रोमांस का फुल डोज दे रही है।
इन सीरीज पर भी आ रहा दर्शकों का दिल
गर्मी का मौसम हो तो बाहर जाना कौन चाहता है। लोग सोचते हैं कि वे परिवार के साथ बैठकर किसी अच्छी फिल्म का मजा लें। आज हम आपको मई में रिलीज और रिलीज होने वाली बेस्ट सीरीज के बारे में बताएंगे, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। इस महीने कई दमदार फिल्में और वेब सीरीज कॉमेडी, हॉरर, एक्शन और रोमांस का फुल डोज दे रही है।
पंचायत-3
साल 2020 में प्रदर्शित हुई लोकप्रिय वेब सीरीज पंचायत का दूसरा सीजन साल 2022 में प्रदर्शित हुआ था। जिसके बाद से ही फैंस तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे थे। अब बस कुछ दिनों के बाद यानी 28 मई को ये रिलीज हो जाएगी।
हीरामंडी
संजय लीला भंसाली की डेब्यू सीरीज 'हीरामंडी' 1 मई को रिलीज हो गई थी, लेकिन इसका क्रेज अभी तक खत्म नहीं हुआ है। फैंस इस सीरीज को बहुत पसंद कर रहे हैं। इस सीरीज में मनीषा कोईराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, शेखर सुमन, फरदीन खान समेत कई और जाने-माने सितारे हैं। सीरीज लाहौर की हीरामंडी से प्रेरित है, जिसमें तवायफों की जंग देखने को मिलेगी।
अमर सिंह चमकीला
चमकीला' की कहानी में अमरजोत कौर का किरदार परिणीति चोपड़ा ने बहुत खूब निभाया है। जिसकर देखकर फैंस निराश नहीं हो रही हैं। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ भी हैं।
इंस्पेक्टर ऋषि
इंस्पेक्टर ऋषि के नाम से रिलीज हो रही क्राइम हॉरर सीरीज में 10 एपिसोड्स है। ये सीरीज 16 मई को रिलीज हुई है, लेकिन दर्शक भर-भर के प्यार दे रहे हैं।
रणनीति : बालाकोट एंड बियॉन्ड
'रणनीति : बालाकोट एंड बियॉन्ड' में जिमी शेरगिल, लारा दत्ता, आशुतोष राणा और प्रसन्ना भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। इस सीरीज को फैंस पसंद कर रहे हैं।
द ब्रोकन न्यूज
द ब्रोकन न्यूज' का दूसरा सीजन 3 मई, 2024 से ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम हुआ है, लेकिन ये टॉप 10 बेस्ट की सीरीज में शामिल है।
मर्डर इन माहिम
मर्डर इन माहिम' एक मनोरंजक मिस्ट्री-ड्रामा है जो दर्शकों को अपनी कहानी से बांधे रखती है। ये सीरीज एक नॉवल से प्रेरित कहानी है।
अनदेखी सीजन 3
चर्चित सीरीज 'अनदेखी सीजन 3' 10 मई को रिलीज हो गई थी, लेकिन फैंस अभी तक इस सीरीज को भर-भर के प्यार दे रहे हैं। ये सीरीज हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, बंगाली और मराठी में रिलीज हुई है। इस शो में हर्ष छाया, नंदीश संधू, आंचल सिंह, दिब्येंदु भट्टाचार्य, सूर्या शर्मा, अंकुर राठी, लीड रोल में हैं।
संतरा नींबू नहीं ये 5 चीजें हैं विटामिन सी का असली सरताज, इम्यूनिटी बढ़ाने से तेजी से वेट लॉस करने वालों के लिए हैं वरदान
शाम होते ही मीलों दूर तक फैल जाता है सन्नाटा, भारत का सबसे खतरनाक किला, हिम्मत हो तो ही जाना घूमने
Darshan Raval ने सात जन्मों के लिए थामा हमसफ़र का हाथ, राम-सिया सी जोड़ी की नजर उतार रहे फैंस
बड़े-बड़े सूरमा हार मान गए मगर 0045 नहीं दिखा, क्या आपमें है खोजने का दम
ये हैं दुनिया की 5 सबसे कठिन भाषाएं, बोलने में लड़खड़ा जाती है जुबान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited