भगवान को साक्षी मान इन 9 TV हसीनाओं ने मंदिर में लिये फेरे, बचा लिया बैंकेट और रिजॉर्ट का करोड़ों का खर्च

These 9 TV Actresses Marry At Temple: टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जिन्होंने बैंकेट और रिजॉर्ट को छोड़ मंदिर में सात फेरे लिये। इस लिस्ट में भाग्यश्री और इशिता दत्ता तक का नाम शामिल है।

टीवी की इन हसीनाओं ने मंदिर में की शादी
01 / 10

टीवी की इन हसीनाओं ने मंदिर में की शादी

These 9 TV Actresses Marry At Temple: शादी के लिए अक्सर लोग अच्छी से अच्छी जगह तलाश करते हैं, जिससे वे अपने इस खास पल को यादगार बना सकें। लेकिन हमारी टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जिन्होंने बहुत सादगी से फेरे लेने का फैसला किया। उन्होंने रिजॉर्ट और बैंकेट को छोड़कर मंदिर में सात फेरे लिये। इस लिस्ट में कविता कौशिक से लेकर इशिता दत्ता तक का नाम शामिल है। वहीं अब बताया जा रहा है कि आरती सिंह भी मंदिर में ही शादी रचाएंगी। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन टीवी हसीनाओं पर-और पढ़ें

निकिता शर्मा Nikita Sharma
02 / 10

निकिता शर्मा (Nikita Sharma)

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस निकिता शर्मा ने भी मंदिर में शादी की थी। उन्होंने रोहनदीप सिंह के साथ उत्तराखंड में शादी की थी।

रेणुका शहाणे Renuka Shahane
03 / 10

रेणुका शहाणे (Renuka Shahane)

टीवी से लेकर बॉलीवुड तक पहुंचने वाली एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने भी आशुतोष राणा के साथ मंदिर में शादी रचाई थी। उनकी शादी में परिवार और खास दोस्त शामिल हुए।

भाग्यश्री Bhagyashree
04 / 10

भाग्यश्री (Bhagyashree)

बॉलीवुड और टीवी में अपना नाम कमाने वाली भाग्यश्री ने भी मंदिर में शादी रचाई थी। उनकी शादी में हिमालय दसानी का परिवार और सलमान खान भी शामिल हुए थे।

स्वरूप संपत Swaroop Sampat
05 / 10

स्वरूप संपत (Swaroop Sampat)

एक्ट्रेस स्वरूप संपत ने एक्टर परेश रावल के साथ मंदिर में शादी की थी। बता दें कि परेश रावल पहली नजर में ही स्वरूप संपत पर दिल हार गए थे।

सुधा चंद्रन Sudha Chandran
06 / 10

सुधा चंद्रन (Sudha Chandran)

सुधा चंद्रन ने घर से भागकर शादी रचाई थी। उन्होंने 1994 में मुंबई के चेंबुर में स्थित मंदिर में शादी की थी।

कविता कौशिक Kavika Kaushik
07 / 10

कविता कौशिक (Kavika Kaushik)

एक्ट्रेस कविता कौशिक ने केदारनाथ में शादी रचाई थी। उनकी शादी में खास दोस्त और परिवार के चंद सदस्य ही शामिल हुए थे।

इशिता दत्ता Ishita Dutta
08 / 10

इशिता दत्ता (Ishita Dutta)

एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने वत्सल सेठ के साथ चोरी-छुपे मंदिर में शादी की थी। बता दें कि दोनों की मुलाकात एक शो के सेट पर हुई थी।

श्वेता अग्रवाल Shweta Agarwal
09 / 10

श्वेता अग्रवाल (Shweta Agarwal)

एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल ने आदित्य नारायण के साथ मुंबई के आईस्कॉन मंदिर में शादी रचाई थी। बता दें कि उनकी एक प्यारी सी बेटी भी है।

आरती सिंह भी मंदिर में लेंगी फेरे
10 / 10

आरती सिंह भी मंदिर में लेंगी फेरे

बता दें कि अब आरती सिंह भी बॉयफ्रेंड दीपक चौहान के साथ आईस्कॉन मंदिर में शादी रचाएंगी। बीती रात उनकी संगीत सेरेमनी थी, जिसमें एक्ट्रेस ने जमकर डांस किया।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited