Bhai Dooj Special: अपने भाइयों की राजदुलारी हैं Hina Khan समेत ये टीवी हसीनाएं, जान के टुकड़े की तरह करती हैं प्यार

​आज भाई दूज का त्योहार देशभर में मनाया जा रहा है। इस मौके पर टीवी स्टार्स कैसे पीछे रह सकते हैं, टीवी की हसीनाएं जितना शो में परिवार को महत्व देती हैं उससे कहीं ज्यादा अपने परिवार को ध्यान रखती हैं। आज हम आपको टीवी के रियल भाई-बहनों से मिलवाने जा रहे हैं।

अपने भाई की प्यारी बहनें हैं ये टीवी एक्ट्रेस
01 / 08

अपने भाई की प्यारी बहनें हैं ये टीवी एक्ट्रेस

आज भाई दूज के मौके पर हर बहन अपने भाई पर प्यार बरसाती है, वहीं भाई भी बहन को गिफ्ट दिलाने और खुशियां देने का एक भी मौका नहीं छोड़ता। टीवी में ऑनस्क्रीन तो आपने भाई-बहन का खूब प्यार देखा होगा। आज हम आपको टीवी हसीनाओं के रियल भाई-बहनों की जोड़ी से मिलाने जा रहे हैं। हिना खान से लेकर रूपाली गांगुली तक कौन हैं इन हसीनाओं के भाई आइए आपको बताते हैं। और पढ़ें

रूपाली गांगुली  Rupali Ganguly
02 / 08

रूपाली गांगुली ( Rupali Ganguly)

रूपाली गांगुली अपने भाई विजय की तारीफ करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती है। वह अपने भाई से बेहिसाब प्यार करती है। उनके भाई डांस कोरियोग्राफर हैं।

हिना खान  Hina Khan
03 / 08

हिना खान ( Hina Khan)

हिना खान का छोटा भाई आमिर खान अपनी बहन के लिए हर मुसीबत में खड़ा रहता है। हिना भाई के साथ रक्षाबंधन और भाई दूज दोनों त्योहार बड़े चाव से मनाती है।

निया शर्मा  Nia Sharma
04 / 08

निया शर्मा ( Nia Sharma)

निया शर्मा के भाई का नाम विनय शर्मा है। विनय ने साल 2022 में शादी की थी, शादी की तस्वीरों में निया और उनके भाई की बान्डिंग देखी गई थी। अभिनेत्री अक्सर अपने भाई के साथ तस्वीरें साझा करती रहती हैं।

शिवांगी जोशी
05 / 08

शिवांगी जोशी

शिवांगी को अपना छोटा भाई समर्थ जोशी जान से भी प्यारा है, दोनों भाई बहन एक-दूसरे के लिए हर वक्त खड़े रहते हैं। शिवांगी अपने भाई को हर मौके पर विश भी करती है।

ईशा सिंह  Esha Singh
06 / 08

ईशा सिंह ( Esha Singh)

बिग बॉस 18 में नजर आ रही ईशा सिंह का अपने भाई के लिए बेहिसाब प्यार है। उनके भाई का नाम रुद्राक्ष सिंह है, जिसके साथ वह बहुत प्यारा बॉन्ड शेयर करती हैं।

तेजस्वी प्रकाश
07 / 08

तेजस्वी प्रकाश

तेजस्वी के बड़े भाई प्रतीक अपनी बहन को जान से ज्यादा प्यार करते हैं। दोनों का रिश्ता अक्सर हमें सोशल मीडिया पर देखने को भी मिलता है।

मौनी रॉय  Mouni Roy
08 / 08

मौनी रॉय ( Mouni Roy)

मौनी रॉय के छोटे भाई का नाम मुखर रॉय है। मौनी अक्सर अपने भाई के साथ फोटो शेयर करती है, उसका छोटा भाई उसका लाडला है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited