बिन ब्याही मां बनी ये 7 TV हसीनाएं, पैसों की खातिर पर्दे पर उम्र से बड़ी दिखने में नहीं किया परहेज
TV actress who played mother on screen: टीवी की बहुत सई अभिनेत्रियाँ हैं जिन्होंने अपने किरदार से फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इन हसीनाओं ने कम उम्र में माँ बनने से लेकर ऐसे किरदारों का अभिनय किया है जो रोंगटे तक खड़े कर देता है। आइए इस पर एक नजर डालते हैं।
बिन ब्याही मां बनी ये 7 TV हसीनाएं!
TV actress who played mother on screen: टीवी की बहुत सई अभिनेत्रियाँ हैं जिन्होंने अपने किरदार से फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इन हसीनाओं ने कम उम्र में माँ बनने से लेकर ऐसे किरदारों का अभिनय किया है जो रोंगटे तक खड़े कर देता है। कम उम्र में माँ का रोल निभाने वाली हसीनाओं में भविका शर्मा, हिना खान से लेकर शिवांगी जोशी तक का नाम शामिल है। आइए इस पर एक नजर डालते हैं।
भाविका शर्मा (Bhavika Sharma)
अभी गुम है किसी के प्यार सीरीयल में भविका शर्मा सई की माँ का रोल निभाने वाली है। भविका केवल 25 साल की हैं और कम उम्र में माँ का रोल निभा रही हैं।
शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi)
ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में शिवांगी जोशी ने कम उम्र में माँ का रोल निभाया था। वह शो में काइरव की माँ बनी हुई थीं।
हिना खान (Hina Khan)
ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान बी भी कम उम्र में सेट पर माँ का रोल निभाया था। ये रिश्ता क्या कहलता है सीरियल में वह नक्श की माँ बनी थीं।
निधि शाह (Nidhi Shah)
सीरियल अनुपमा में भी निधि शाह ने कुछ समय पहले एक छोटी बच्ची को जन्म दिया था। कम उम्र में अभिनेत्री भी माँ का रोल निभा रही हैं।
ईशा मालवीय (Isha Malviye)
ईशा मालवीय भी एक होनहार अभिनेत्री हैं। सीरियल उडारियाँ के लिए उनके अभिनय की सराहना भी हो चुकी हैं। हालांकि कम उम्र में ईशा ने भी शो में माँ का रोल निभाया है।
प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod)
प्रणाली राठौड़ भी कम उम्र में ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरीयल में माँ का रोल निभा चुकी हैं।
शादी को पूरे हुए 50 साल तो पत्नी शोभा कपूर संग जमकर नाचे जितेन्द्र, बेटी एकता कपूर ने भी किया 'ऊ ला ला...'
बेंगलुरू के 8 सबसे महंगे घर, मालिक का नाम और कीमत भी जान लीजिए
इस एक्ट्रेस का हुआ सबसे ज्यादा बार तलाक, कभी 5 साल चली शादी तो कभी 8 महीने में ही हुआ डिवोर्स
एक-दो नहीं बल्कि इतनी बार हनीमून मना चुकी हैं सोनाक्षी, गजब रोमांटिक हैं शत्रुघ्न सिन्हा के दामाद जी.. बेगम को लेकर यहां यहां किया सैर सपाटा
2024 में डेब्यू करने वाले पांच टेस्ट बल्लेबाज, एक ने तो खेली बड़ी पारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited