Bholaa Special Screening PICS: Ajay Devgn ने मां और बेटे युग के लिए दिखाई भोला, Kajol भी दिखीं स्क्रीनिंग पर

Bholaa Special Screening PICS: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने बीती रात फिल्म भोला की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी, जिसमें उनकी पत्नी काजोल बेटे युग के साथ पहुंची थीं। भोला की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान अजय देवगन की मां भी नजर आई।

Bholaa की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंचा पूरा देवगन परिवार देखें PICS
01 / 07

Bholaa की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंचा पूरा देवगन परिवार, देखें PICS

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने बीती रात अपने पूरे परिवार को फिल्म भोला दिखाई। अजय देवगन ने भोला की स्पेशल स्क्रीनिंग का इंतजाम किया था, जिसमें काजोल, युग देवगन और बाकी परिवारजन शामिल हुए। अजय देवगन ने स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान मीडियावालों से मुलाकात की और उन्हें लगातार सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद कहा। अजय देवगन ने फिल्म भोला का डायरेक्शन खुद किया है।और पढ़ें

Bholaa की स्क्रीनिंग पर पहुंची Kajol
02 / 07

Bholaa की स्क्रीनिंग पर पहुंची Kajol

बॉलीवुड अदाकार काजोल अपने पति अजय देवगन की नई फिल्म भोला देखने के लिए पहुंची। काजोल कैजुअल लुक में स्क्रीनिंग पर स्पॉट हुई।

Ajay Devgn की मां भी दिखी स्पेशल स्क्रीनिंग पर
03 / 07

Ajay Devgn की मां भी दिखी स्पेशल स्क्रीनिंग पर

अजय देवगन की मां भी भोला की स्पेशल स्क्रीनिंग पर नजर आई। अजय देवगन के पिता का जब से देहान्त हुआ है, वो अपनी मां का खास ख्याल रखते हैं।

Ajay Devgn की सास Tanuja भी आई नजर
04 / 07

Ajay Devgn की सास Tanuja भी आई नजर

भोला की स्पेशल स्क्रीनिंग पर अजय देवगन की सास तनुजा भी दिखाई दीं। तनुजा भोला देखकर काफी खुश नजर आई।

Ajay Devgn ने मीडियावालों को कहा धन्यवाद
05 / 07

Ajay Devgn ने मीडियावालों को कहा धन्यवाद

अजय देवगन और मीडिया का रिश्ता बहुत पुराना है। फिल्म भोला की स्पेशल स्क्रीनिंग पर उन्होंने हाथ जोड़कर मीडिया को धन्यवाद कहा।

Bholaa के निर्माता भूषण कुमार भी दिखे स्पेशल स्क्रीनिंग पर
06 / 07

Bholaa के निर्माता भूषण कुमार भी दिखे स्पेशल स्क्रीनिंग पर

अजय देवगन की फिल्म भोला का निर्माण टी-सीरीज ने किया है। टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार भी भोला की स्पेशल स्क्रीनिंग पर नजर आए।

Ajay Devgn के बेटे युग देवगन दिखे मुंह छुपाते
07 / 07

Ajay Devgn के बेटे युग देवगन दिखे मुंह छुपाते

भोला की स्पेशल स्क्रीनिंग पर अजय देवगन के बेटे युग देवगन मीडिया से भागते दिखाई दिए। युग मीडिया फ्रेंडली नहीं हैं, जिस कारण वो कैमरे देखते ही भागने लगते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited