Bhool Bhulaiyaa 3 बनी 2024 की 3rd HIGHEST GROSSER, सिंघम अगेन-फाइटर को चटाई धूल...

Bhool Bhulaiyaa 3 beats Singham Again-Fighter: अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office) ने 10 दिनों में सिंघम अगेन और फाइटर को धूल चटाकर साल 2024 की तीसरी सबसे बड़ी ग्रोसर का खिताब अपने नाम कर लिया है। आइए आपको इस साल की 7 सबसे कमाऊ फिल्मों की लिस्ट दिखाते हैं...

भूल भुलैया 3 Bhool Bhulaiyaa 3 बनी 2024 की तीसरी सबसे कमाई मूवी देखें किन-किन मूवीज को चटाई धूल
01 / 08

भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) बनी 2024 की तीसरी सबसे कमाई मूवी, देखें किन-किन मूवीज को चटाई धूल

Bhool Bhulaiyaa 3 becomes 3rd highest grosser: अभिनेता कार्तिक आर्यन की नई फिल्म भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर 10 दिनों का सफर पूरा कर लिया है। भूल भुलैया 3 ने 10 दिनों में 216 करोड़ रुपये की कमाई करके सुपरहिट का खिताब अपने नाम कर लिया है। 216 करोड़ रुपये की कमाई के साथ कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 साल 2024 की तीसरी सबसे कमाऊ मूवी बन गई है, जिसने ऋतिक रोशन की मेगा बजट मूवी फाइटर को भी धूल चटा दी है। आइए आपको साल 2024 में धमाल मचाने वाली 7 फिल्मों के बारे में बताते हैं...और पढ़ें

स्त्री 2 Stree 2
02 / 08

स्त्री 2 (Stree 2)

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 साल 2024 की सबसे हिट फिल्म है, जिसने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए हाईएस्ट ग्रोसर का खिताब अपने नाम कर लिया है। फिल्म स्त्री 2 ने सिनेमाघरों में 627 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

कल्कि 2898 एडी Kalki 2898AD
03 / 08

कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898AD)

प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण जैसे सितारों से सजी कल्कि 2898एडी भी दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इस फिल्म का निर्माण नाग अश्विन ने किया था। फिल्म को पूरे देश में पसंद किया गया था, जिस कारण इसकी कुल कमाई 294 करोड़ रुपये पहुंच गई थी।

भूल भुलैया 3 Bhool Bhulaiyaa 3
04 / 08

भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3)

कार्तिक आर्यन की हालिया रिलीज मूवी भूल भुलैया 3 सिनेमाघरों में अभी अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म भूल भुलैया 3 को सिनेमाघरों में 10 दिन हुए हैं और इसकी कमाई 216 करोड़ रुपये के पार निकल गई है। इसी के साथ भूल भुलैया 3 साल 2024 की तीसरी सबसे कमाऊ मूवी बन गई है।

फाइटर Fighter
05 / 08

फाइटर (Fighter)

साल की शुरुआत में रिलीज हुई ऋतिक रोशन की फाइटर से सभी को बहुत सारी उम्मीदें थीं लेकिन इसकी कमाई उतनी शानदार नहीं रही। फिल्म फाइटर ने सिनेमाघरों में 199 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था।

सिंघम अगेन Singham Again
06 / 08

सिंघम अगेन (Singham Again)

दिवाली 2024 के मौके पर रिलीज हुई फिल्म सिंघम अगेन को सिनेमाघरों में 10 दिन हो चुके हैं। इन 10 दिनों में फिल्म सिंघम अगेन ने 194 करोड़ रुपये की कमाई की है। ट्रेड पंडित मान रहे हैं कि सिंघम अगेन 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी।

शैतान Shaitaan
07 / 08

शैतान (Shaitaan)

अजय देवगन की शैतान ने सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन किया था। फिल्म को दर्शकों ने भी काफी पसंद किया था, जिसके दम पर इसने 149 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

मुंज्या Munjya
08 / 08

मुंज्या (Munjya)

मुंज्या साल 2024 की स्लीपर हिट थी, जिसने बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख दिया था। दिनेश विजान के हॉरर यूनिवर्स में शामिल मुंज्या ने बॉक्स ऑफिस पर 107 करोड़ रुपये कमाए थे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited