Bhool Bhulaiyaa 3 ने 10वें दिन लुका छुपी-प्यार का पंचनामा 2 को पछाड़ा, बनी कार्तिक आर्यन की हाईएस्ट ग्रोसर

Kartik highest grossers: अभिनेता कार्तिक आर्यन पिछले कुछ समय से लगातार सफलता के रथ पर सवार हैं। उनकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही है। कार्तिक की आखिरी रिलीज मूवी भूल भुलैया 3 की बात करें तो इसने भी दिवाली के मौके पर धाकड़ कमाई की है। फिल्म भूल भुलैया 3 की कमाई का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ये 10 दिनों में कार्तिक की हाईएस्ट ग्रोसर बन गई है।

01 / 08
Share

भूल भुलैया 3 बनी कार्तिक आर्यन की सबसे कमाऊ मूवी, देखें TOP 7 मूवीज की लिस्ट

Kartik highest grosser movies: कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 ने कई सारे रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं, जिस कारण मेकर्स काफी खुश हैं। हालांकि फिल्म भूल भुलैया 3 ने 10वें दिन एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर डाला है, जिसने कार्तिक आर्यन के चेहरे पर भी मुस्कुराहट बिखेर दी है। अगर आप सोच रहे हैं कि वो रिकॉर्ड कौन सा है, तो बता दें कि दिवाली पर रिलीज हुई मूवी भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर 10 दिनों में 198 करोड़ रुपये कमाई करके कार्तिक आर्यन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी का खिताब अपने नाम कर डाला है। आइए आपको कार्तिक की 7 हाईएस्ट ग्रोसर्स की लिस्ट दिखाते हैं...

02 / 08
Share

भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3)

अनीज बज्मी द्वारा डायरेक्टर की गई भूल भुलैया 3 ने सिनेमाघरों में 10 दिनों का सफर पूरा कर लिया है। इन 10 दिनों में फिल्म भूल भुलैया 3 ने 198 करोड़ रुपये कमा कारोबार किया है। इसी के साथ यह मूवी कार्तिक आर्यन की सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है।

03 / 08
Share

भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2)

कार्तिक आर्यन की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म की बात की जाए तो वो भूल भुलैया सीरीज की दूसरी मूवी है, जिसमें उनके साथ कियारा आडवाणी और तब्बू दिखाई दी थीं। इस फिल्म का लाइफटाइम बिजनेस 185 करोड़ रुपये रहा था।

04 / 08
Share

सोनू के टीटू की स्वीटी (Sonu Ke titu ki sweety)

साल 20218 में रिलीज हुई फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी ने बॉक्स ऑफिस पर 108 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इस फिल्म का डायरेक्शन लव रंजन ने किया था।

05 / 08
Share

लुका छुपी (Luka Chuppi)

कार्तिक आर्यन की लुका छुपी में कृति सेनन का अहम किरदार था। फिल्म लुका छुपी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार करते हुए 94 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

06 / 08
Share

पति पत्नी और वो (Pati Patni Aur Woh)

लव ट्रायंगल पर आधारित फिल्म पति पत्नी और वो ने बॉक्स ऑफिस पर 86 करोड़ रुपये का कारोबार किया था और सुपरहिट का खिताब अपने नाम कर लिया था। फिल्म पती पत्नी और वो में कार्तिक के साथ अनन्या और भूमि पेडनेकर अहम किरदारों में नजर आई थीं।

07 / 08
Share

सत्यप्रेम की कथा (Satyaprem ki katha)

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की सत्यप्रेम की कथा ने बॉक्स ऑफिस पर 77 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इस फिल्म में रेप जैसे बड़े विषय को दिखाया गया था। दर्शकों को सत्यप्रेम की कथा पसंद आई थी लेकिन इससे बॉक्स ऑफिस पर जैसी कमाई की उम्मीद थी, इसने वैसा कारोबार नहीं किया था।

08 / 08
Share

प्यार का पंचनामा 2 (Pyaar Ka Panchnapa 2)

कार्तिक आर्यन और नुसरत भरूचा की मल्टीस्टारर फिल्म प्यार का पंचनामा 2 ने सिनेमाघरों में अच्छा कारोबार किया था। इसका डायरेक्शन भी लव रंजन ने किया था। फिल्म ने साल 2015 में 64 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।