​मां कामाख्या की शरण में पहुंची Bhumi Pednekar, सिर झुकाकर-सिंदूर लगाकर देवी मां से मांगी मनोकामना​

बॉलीवुड अदाकारा भूमि पेड़नेकर हाल ही में गुवाहटी सतिथ माँ कामाख्या देवी मंदिर में दर्शन करती नजर आई। इसकी झलकियां खुद एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर साझा की है। इस मौके पर भूमि अपनी ब समीक्षा के साथ दिखाई दी। आइए उनकी इन तस्वीरों पर एक नजर डालते हैं।

भूमि ने किए मां के दर्शन
01 / 09

भूमि ने किए मां के दर्शन

भूमि पेड़नेकर ने हाल ही में मां कामाख्या मंदीर में दर्शन किए। एक्ट्रेस कुछ दिन पहले अपनी बहन समीक्षा के साथ असम गई हुई थी जहां उन्हों देवी मां का आशीर्वाद लिया, इस मौके पर अदाकारा नो मेकअप लुक में नजर आई उन्होंने पीले रंग का सूट पहन हुआ था। तस्वीरों में वह भक्ति में लीन नजर आ रही है।

भूमि की वायरल तस्वीरें
02 / 09

भूमि की वायरल तस्वीरें

भूमि पेड़नेकर की मंदिर की ये तस्वीरें फैंस के बीच खूब वायरल हो रही हैं। देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस देवी मां की भक्ति में डूबी हुई है।

भूमि ने रखा सिम्पल लुक
03 / 09

भूमि ने रखा सिम्पल लुक

मंदिर दर्शन के समय भूमि पेड़नेकर ने हल्के पीले रंग का सिम्पल सूट पहन था इसी के साथ उन्होंने बिना मेकअप किए ही दर्शन किए। उनकी बहन समीक्षा भी बहुत सिम्पल कपड़ों में नजर आई।

सिक्का दान
04 / 09

सिक्का दान

भूमि पेड़नेकर इस तस्वीर में मां की मूर्ति पर सिक्के का दान कर रही है। कहा जाता है कि ऐसा करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है।

बहन के साथ सेल्फ़ी
05 / 09

बहन के साथ सेल्फ़ी

भूमि अपनी बहन के समीक्षा के साथ सेल्फ़ी लेती नजर आ रही है। दोनों बहन नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं।

भूमि ने मांगी मुराद
06 / 09

भूमि ने मांगी मुराद

भूमि पेड़नेकर ने माता रानी के शेर के कान में अपनी मनोकामना मांगी।

गले में फूलों की माला
07 / 09

गले में फूलों की माला

भूमि भक्ति में लीन नजर आई जहां उन्होंने गले में फूलों की माला भी पहनी हुई थी।

नन्ही मैया का आशीर्वाद
08 / 09

नन्ही मैया का आशीर्वाद

भूमि ने नन्ही गुड़िया का आशीर्वाद लिया और तिलक लगवाया, इस तस्वीर ने फैंस का दिल जीत लिया ।

इस फिल्म में आएगी नजर
09 / 09

इस फिल्म में आएगी नजर

भूमि पेड़नेकर जल्द ही फिल्म भक्षक में नजर आने वाली है, यह फिल्म नेटफलिक्स पर रिलीज होगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited