​Bigg Boss 15 के बाद बदल गया है Rashami Desai का हुलिया, बढ़ते वजन के बाद नहीं आ रही पहचान​

टीवी की पसंदीदा एक्ट्रेस रश्मि देसाई इन दिनों सिल्वर स्क्रीन से दूर है। एक्ट्रेस को बेहद कम ही स्पॉट किया जाता है हालांकि वह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। फैंस उनके बदले लुक को देखकर हैरान हो गए हैं। आइए आपको दिखाते हैं बिग बॉस 15 की सदस्य रश्मि देसाई की तस्वीरें

01 / 10
Share

रश्मि देसाई का बदला लुक

टीवी की पसंदीदा एक्ट्रेस कही जाने वाली रश्मि देसाई अपनी अदाकारी से खूब पसंद की जाती है। वह आखिरी बार बिग बॉस 15 में नजर आई थी उसके बाद एक्ट्रेस को बहुत कम स्पॉट किया गया। वहीं रश्मि सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए तस्वीरें साझा करती रहती हैं। रश्मि देसाई का पूरा लुक अब बदल गया है जिसे देखकर फैंस हैरान हो गए। आइए आपको दिखाते हैं रश्मि की लेटेस्ट तस्वीरें

02 / 10
Share

रश्मि का बढ़ा वजन

रश्मि देसाई का वजन काफी बढ़ गया है और वह बहुत कम स्क्रीन पर दिखाई देती हैं।

03 / 10
Share

रश्मि को देख हैरान हुए फैन

रश्मि के बढ़े वजन को देखकर फैंस हैरान हो गए, लोग कह रहे हैं कि उन्होंने कोई सर्जरी कराई है।

04 / 10
Share

गोलू-मोलु हो गई है रश्मि

रश्मि देसाई का पूरा हुलिया बदल गया है, उनका चेहरा बिल्कुल गोल मटोल हो गया है।

05 / 10
Share

रश्मि का लाल सूट

रश्मि देसाई ने दशहरे पर लाल सूट पहनकर तस्वीरें साझा की थी।

06 / 10
Share

घूमती-फिरती रहती है रश्मि

रश्मि अक्सर अपने दोस्तों के साथ घूमती-फिरती रहती है, वह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं।

07 / 10
Share

खूबसूरत रश्मि

हालांकि रश्मि देसाई हर लुक में बेहद क्यूट लगती हैं, वह सूट में प्यारी नजर आती हैं।

08 / 10
Share

पार्टी में रश्मि

रश्मि देसाई ने नए साल पर अपने दोस्तों के साथ पार्टी भी की जिसकी तस्वीरें उन्हों साझा की हैं।

09 / 10
Share

गुजराती फिल्मों में आएगी नजर

रश्मि देसाई जल्द ही गुजराती फिल्म में नजर आने वाली हैं। वह इस प्रोजेक्ट के लिए तैयारी कर रही है।

10 / 10
Share

उतरन से बनाई पहचान

रश्मि देसाई ने कलर्स टीवी शो उतरन से अपनी पहचान बनाई थी जिसके बाद उन्हें बिग बॉस 15 में भी पसंद किया गया।