Bigg Boss 17: TRP की खातिर मेकर्स ने कराई अब्दु रोजिक की एंट्री, करण संग मिलकर संभालेंगे होस्ट की गद्दी

Abdu Rozik Spotted At Bigg Boss 17: 'बिग बॉस 17' की गेम में तड़का लगाने अब्दु रोजिक भी शो में आएंगे। उनकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिसमें अब्दु रोजिक, करण जौहर के साथ 'बिग बॉस 17' के मंच पर पोज देते दिखाई दिये।

Bigg Boss 17 TRP की खातिर मेकर्स ने कराई अब्दु रोजिक की एंट्री करण संग मिलकर संभालेंगे होस्ट की गद्दी
01 / 08

Bigg Boss 17: TRP की खातिर मेकर्स ने कराई अब्दु रोजिक की एंट्री, करण संग मिलकर संभालेंगे होस्ट की गद्दी

Abdu Rozik Spotted At Bigg Boss 17: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 17' को इस सप्ताह करण जौहर संभालने वाले हैं। उनसे जुड़ा 'बिग बॉस 17' का प्रोमो वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते दिखे। लेकिन खास बात तो यह है कि 'बिग बॉस 17' की गेम में तड़का लगाने अब्दु रोजिक भी शो में आएंगे। उनकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिसमें अब्दु रोजिक, करण जौहर के साथ 'बिग बॉस 17' के मंच पर पोज देते दिखाई दिये। उन्हें देख फैंस की एक्साइटमेंट भी सातवें आसमान पर पहुंच गई है।और पढ़ें

बिग बॉस 17 में अब्दु रोजिक ने मारी धांसू एंट्री
02 / 08

'बिग बॉस 17' में अब्दु रोजिक ने मारी धांसू एंट्री

अब्दु रोजिक ने 'बिग बॉस 17' में तड़का लगाने के लिए जबरदस्त एंट्री मारी है। शो पर उन्हें देखने के लिए फैंस भी बेहद एक्साइटेड हैं।

अब्दु ने मंच पर किया सलमान खान का स्टेप
03 / 08

अब्दु ने मंच पर किया सलमान खान का स्टेप

'बिग बॉस 17' में आने के बाद अब्दु रोजिक की खुशी चौथे आसमान पर नजर आई। इतना ही नहीं, उन्होंने स्टेज पर दमदार एंट्री मारने के बाद सलमान खान का स्टेप भी किया।

करण जौहर संग अब्दु ने दिये पोज
04 / 08

करण जौहर संग अब्दु ने दिये पोज

अब्दु रोजिक ने 'बिग बॉस 17' के सेट पर करण जौहर के साथ भी जमकर पोज दिये। बताया जा रहा है कि अब्दु करण जौहर के साथ इस सप्ताह शो होस्ट कर सकते हैं।

टीआरपी के लिए मेकर्स ने कराई एंट्री
05 / 08

टीआरपी के लिए मेकर्स ने कराई एंट्री

'बिग बॉस 17' की टीआरपी रेटिंग इस सप्ताह 1.7 रही। वहीं पिछले हफ्ते भी ये रेटिंग 1.5 ही थी। ऐसे में यह भी अनुमान लग रहा है कि 'बिग बॉस 17' में अब्दु रोजिक की एंट्री टीआरपी के लिए कराई गई है।

अब्दु ने इंस्टाग्राम पर शेयर की बिग बॉस 17 की रील
06 / 08

अब्दु ने इंस्टाग्राम पर शेयर की 'बिग बॉस 17' की रील

अब्दु रोजिक ने बिग बॉस 17 से जुड़ा वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी शेयर किया है। इसके कैप्शन में अब्दु ने लिखा, "न्यू होस्ट? स्वागत करो?"

शिव ठाकरे से भी मिले अब्दु रोजिक
07 / 08

शिव ठाकरे से भी मिले अब्दु रोजिक

बता दें कि मुंबई आने के बाद अब्दु रोजिक ने अपने जिगरी दोस्त शिव ठाकरे से भी मुलाकात की। 'बिग बॉस 16' में अब्दु रोजिक और शिव ठाकरे की दोस्ती देखने लायक रही।

अब्दु और शिव को साथ देख फैंस भी हुए खुश
08 / 08

अब्दु और शिव को साथ देख फैंस भी हुए खुश

अब्दु रोजिक और शिव ठाकरे को आखिरी बार 'खतरों के खिलाड़ी 13' में साथ देखा गया था। वहीं इन तस्वीरों में भी अब्दु और शिव की मस्ती देख फैंस को काफी खुशी हुई।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited