Bigg Boss 17: TRP की खातिर मेकर्स ने कराई अब्दु रोजिक की एंट्री, करण संग मिलकर संभालेंगे होस्ट की गद्दी

Abdu Rozik Spotted At Bigg Boss 17: 'बिग बॉस 17' की गेम में तड़का लगाने अब्दु रोजिक भी शो में आएंगे। उनकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिसमें अब्दु रोजिक, करण जौहर के साथ 'बिग बॉस 17' के मंच पर पोज देते दिखाई दिये।

01 / 08
Share

Bigg Boss 17: TRP की खातिर मेकर्स ने कराई अब्दु रोजिक की एंट्री, करण संग मिलकर संभालेंगे होस्ट की गद्दी

Abdu Rozik Spotted At Bigg Boss 17: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 17' को इस सप्ताह करण जौहर संभालने वाले हैं। उनसे जुड़ा 'बिग बॉस 17' का प्रोमो वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते दिखे। लेकिन खास बात तो यह है कि 'बिग बॉस 17' की गेम में तड़का लगाने अब्दु रोजिक भी शो में आएंगे। उनकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिसमें अब्दु रोजिक, करण जौहर के साथ 'बिग बॉस 17' के मंच पर पोज देते दिखाई दिये। उन्हें देख फैंस की एक्साइटमेंट भी सातवें आसमान पर पहुंच गई है।

02 / 08
Share

'बिग बॉस 17' में अब्दु रोजिक ने मारी धांसू एंट्री

अब्दु रोजिक ने 'बिग बॉस 17' में तड़का लगाने के लिए जबरदस्त एंट्री मारी है। शो पर उन्हें देखने के लिए फैंस भी बेहद एक्साइटेड हैं।

03 / 08
Share

अब्दु ने मंच पर किया सलमान खान का स्टेप

'बिग बॉस 17' में आने के बाद अब्दु रोजिक की खुशी चौथे आसमान पर नजर आई। इतना ही नहीं, उन्होंने स्टेज पर दमदार एंट्री मारने के बाद सलमान खान का स्टेप भी किया।

04 / 08
Share

करण जौहर संग अब्दु ने दिये पोज

अब्दु रोजिक ने 'बिग बॉस 17' के सेट पर करण जौहर के साथ भी जमकर पोज दिये। बताया जा रहा है कि अब्दु करण जौहर के साथ इस सप्ताह शो होस्ट कर सकते हैं।

05 / 08
Share

टीआरपी के लिए मेकर्स ने कराई एंट्री

'बिग बॉस 17' की टीआरपी रेटिंग इस सप्ताह 1.7 रही। वहीं पिछले हफ्ते भी ये रेटिंग 1.5 ही थी। ऐसे में यह भी अनुमान लग रहा है कि 'बिग बॉस 17' में अब्दु रोजिक की एंट्री टीआरपी के लिए कराई गई है।

06 / 08
Share

अब्दु ने इंस्टाग्राम पर शेयर की 'बिग बॉस 17' की रील

अब्दु रोजिक ने बिग बॉस 17 से जुड़ा वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी शेयर किया है। इसके कैप्शन में अब्दु ने लिखा, "न्यू होस्ट? स्वागत करो?"

07 / 08
Share

शिव ठाकरे से भी मिले अब्दु रोजिक

बता दें कि मुंबई आने के बाद अब्दु रोजिक ने अपने जिगरी दोस्त शिव ठाकरे से भी मुलाकात की। 'बिग बॉस 16' में अब्दु रोजिक और शिव ठाकरे की दोस्ती देखने लायक रही।

08 / 08
Share

अब्दु और शिव को साथ देख फैंस भी हुए खुश

अब्दु रोजिक और शिव ठाकरे को आखिरी बार 'खतरों के खिलाड़ी 13' में साथ देखा गया था। वहीं इन तस्वीरों में भी अब्दु और शिव की मस्ती देख फैंस को काफी खुशी हुई।