Bigg Boss 17: मुनव्वर फारुकी को बुरी तरह हारते हुए देखना चाहते हैं ये स्टार्स, कलेजे में पड़ेगी ठंडक !

These Stars Don't want Munawar Faruqui to win Bigg Boss 17: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 में नजर आ रहे मुनव्वर फारुकी को कई लोग पसंद कर रहे हैं। लेकिन कुछ टीवी स्टार्स ऐसे हैं जो उनके साथ में ट्रॉफी नहीं देखना चाहते हैं, जानिए नाम इस खास रिपोर्ट में।

BB 17 Munawar Faruqui के हाथ में ट्रॉफी नहीं देखना चाहते ये सेलेब्स
01 / 08

BB 17: Munawar Faruqui के हाथ में ट्रॉफी नहीं देखना चाहते ये सेलेब्स

बिग बॉस 17 में इन दिनों काफी ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं, सिर्फ है नहीं फिनाले की घड़ी भी पास आ रही है। 28 जनवरी को शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट के साथ फिनाले होगा, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की इस सीजन की ट्रॉफी कौन अपने नाम करेगा। ऐसे में कई स्टार्स ऐसे हैं जो फाइनलिस्ट मुनव्वर फारुकी के साथ में ट्रॉफी नहीं देखना चाहते हैं। आखिर वो कौन-कौन से स्टार्स हैं जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में नाम। और पढ़ें

Bigg Boss 17 के फाइनलिस्ट बने Munawar Faruqui
02 / 08

Bigg Boss 17 के फाइनलिस्ट बने Munawar Faruqui

हाल ही में हुए टार्चर टास्क के बाद मुनव्वर फारुकी बिग बॉस 17 के टॉप 5 फाइनलिस्ट की लिस्ट में शामिल हुए, जिससे उनके फैंस काफी खुश हैं।

नाजिला Nazila Sitaishi
03 / 08

नाजिला (Nazila Sitaishi)

मुनव्वर फारुकी की एक्स गर्लफ्रेंड नाजिला सीताशी भी कंटेस्टेंट को हारते हुए देखना चाहती हैं।

आयशा खान Ayesha Khan
04 / 08

आयशा खान (Ayesha Khan)

बिग बॉस 17 के घर से हाल ही में एलिमिनेट हुई आयशा खान भी मुनव्वर को जीतते हुआ नहीं देखना चाहती हैं।

अंजलि अरोड़ा Anjali Arora
05 / 08

अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora)

लॉक अप में अंजलि अरोड़ा और मुनव्वर फारुकी के बीच नजदकियां बड़ी थी, लेकिन अब एक्ट्रेस कंटेस्टेंट की दुश्मन बन चुकी हैं।

रश्मि देसाई Rashmi Desai
06 / 08

रश्मि देसाई (Rashmi Desai)

रश्मि देसाई भी मुनव्वर फारुकी को नहीं अंकिता लोखंडे को अपना समर्थन दे रही हैं।

अनुराग डोभाल Anurag Dobhal
07 / 08

अनुराग डोभाल (Anurag Dobhal)

बिग बॉस 17 से निकलने के बाद अनुराग डोभाल ने बताया था की मुनव्वर को वो शो का विनर नहीं देखना चाहते हैं।

पायल रोहतगी Payal Rohtagi
08 / 08

पायल रोहतगी (Payal Rohtagi)

शो लॉक अप में पायल रोहतगी और मुनव्वर फारुकी एक दूजे के दुश्मन बन गए थे। हालांकि एक्ट्रेस ने आज तक कंटेस्टेंट को सपोर्ट नहीं किया।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited