​Bigg Boss 17 में Ankita lokhande की इन साड़ियों ने उड़ाया गर्दा, फैशन देख आलिया - जान्हवी ने भी कर डाली ऑर्डर​

बिग बॉस 17 में अंकिता लोखण्डे के गेम से ज्यादा उनके कपड़ों के चर्चे तेज हुए थे। एक्ट्रेस ने शो में एक से बढ़कर एक साड़ी पहनी थी जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था। आज हम आपको अंकिता लोखण्डे की फेमस साड़ियाँ लेकर आए हैं जो बिग बॉस 17 के घर में उन्होंने पहनी थी।

01 / 10
Share

बिग बॉस 17 में अंकिता की साड़ी

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखण्डे ने बिग बॉस 17 में एक से बढ़कर एक साड़ी पहनी है। जैसा की पहले भी बताया गया था कि पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस घर में 100 से भी ज्यादा ड्रेस लेकर गई है। जिसका सच पता चल ही गया क्योंकि एक्ट्रेस ने घर में बहुत सारे खूबसूरत कपड़े पहने। सबसे ज्यादा उनकी साड़ी के चर्चे हुए हैं , अंकिता की साड़ी को सभी ने खूब पसंद किया। आइए आपको दिखाते हैं अंकिता की 10 पॉपुलर साड़ियाँ और पढ़ें

02 / 10
Share

बिग बॉस 17 में एंट्री

अंकिता की इस साड़ी को कौन भूल सकता है , बिग बॉस 17 में एंट्री लेते हुए उन्होंने पर्पल नेट साड़ी पहनी थी जिसने सभी का दिल लूट लिया था। और पढ़ें

03 / 10
Share

बिग बॉस 17 का फाइनल

बिग बॉस 17 के फिनाले में अंकिता लोखण्डे ब्लैक बनारसी साड़ी पहनने वाली है। फिनाले से पहले ही उनकी साड़ी पॉपुलर हो रही है। और पढ़ें

04 / 10
Share

प्रेस कॉन्फ्रेंस

अंकिता लोखण्डे ने ये सिल्वर शिमरी साड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पहनी थी।

05 / 10
Share

ग्रे साड़ी

अंकिता लोखण्डे की ये लाइट वेट ग्रे साड़ी बेहद प्यारी लग रही है।

06 / 10
Share

व्हाइट एण्ड ब्लैक

अंकिता की ये व्हाइट एण्ड ब्लैक साड़ी बहुत सिम्पल है, प्लेन साड़ी में अंकिता ने नया ट्रेंड सेट किया है। और पढ़ें

07 / 10
Share

बनारसी साड़ी

अंकिता लोखण्डे की ये ब्लैक और रेड बनारसी साड़ी बेहद प्यारी लग रही है।

08 / 10
Share

ब्लू साड़ी

अंकिता का ये ब्लू लहंगा कम साड़ी हर त्योहार के लिए फिट है । एक्ट्रेस इसमें बेहद प्यारी लग रही है।

09 / 10
Share

फ्लोरल साड़ी

अंकिता लोखण्डे की ब्लैक एण्ड व्हाइट फ्लोरल साड़ी बहुत प्यारी लग रही है।

10 / 10
Share

गोल्डन साड़ी

अंकिता इस गोल्डन साड़ी में महारानी से कम नहीं लग रही थी, उनका ये लुक खूब पॉपुलर हुआ था।