Bigg Boss 17 में Ankita lokhande की इन साड़ियों ने उड़ाया गर्दा, फैशन देख आलिया - जान्हवी ने भी कर डाली ऑर्डर
बिग बॉस 17 में अंकिता लोखण्डे के गेम से ज्यादा उनके कपड़ों के चर्चे तेज हुए थे। एक्ट्रेस ने शो में एक से बढ़कर एक साड़ी पहनी थी जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था। आज हम आपको अंकिता लोखण्डे की फेमस साड़ियाँ लेकर आए हैं जो बिग बॉस 17 के घर में उन्होंने पहनी थी।
बिग बॉस 17 में अंकिता की साड़ी
टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखण्डे ने बिग बॉस 17 में एक से बढ़कर एक साड़ी पहनी है। जैसा की पहले भी बताया गया था कि पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस घर में 100 से भी ज्यादा ड्रेस लेकर गई है। जिसका सच पता चल ही गया क्योंकि एक्ट्रेस ने घर में बहुत सारे खूबसूरत कपड़े पहने। सबसे ज्यादा उनकी साड़ी के चर्चे हुए हैं , अंकिता की साड़ी को सभी ने खूब पसंद किया। आइए आपको दिखाते हैं अंकिता की 10 पॉपुलर साड़ियाँ और पढ़ें
बिग बॉस 17 में एंट्री
अंकिता की इस साड़ी को कौन भूल सकता है , बिग बॉस 17 में एंट्री लेते हुए उन्होंने पर्पल नेट साड़ी पहनी थी जिसने सभी का दिल लूट लिया था। और पढ़ें
बिग बॉस 17 का फाइनल
बिग बॉस 17 के फिनाले में अंकिता लोखण्डे ब्लैक बनारसी साड़ी पहनने वाली है। फिनाले से पहले ही उनकी साड़ी पॉपुलर हो रही है। और पढ़ें
प्रेस कॉन्फ्रेंस
अंकिता लोखण्डे ने ये सिल्वर शिमरी साड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पहनी थी।
ग्रे साड़ी
अंकिता लोखण्डे की ये लाइट वेट ग्रे साड़ी बेहद प्यारी लग रही है।
व्हाइट एण्ड ब्लैक
अंकिता की ये व्हाइट एण्ड ब्लैक साड़ी बहुत सिम्पल है, प्लेन साड़ी में अंकिता ने नया ट्रेंड सेट किया है। और पढ़ें
बनारसी साड़ी
अंकिता लोखण्डे की ये ब्लैक और रेड बनारसी साड़ी बेहद प्यारी लग रही है।
ब्लू साड़ी
अंकिता का ये ब्लू लहंगा कम साड़ी हर त्योहार के लिए फिट है । एक्ट्रेस इसमें बेहद प्यारी लग रही है।
फ्लोरल साड़ी
अंकिता लोखण्डे की ब्लैक एण्ड व्हाइट फ्लोरल साड़ी बहुत प्यारी लग रही है।
गोल्डन साड़ी
अंकिता इस गोल्डन साड़ी में महारानी से कम नहीं लग रही थी, उनका ये लुक खूब पॉपुलर हुआ था।
पति-पत्नी और वो! किसकी वजह से आई चहल और धनश्री के रिश्ते में दरार?
धनश्री संग तलाक की चर्चाओं पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में की खामोशी की बात
पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहिम ने श्रीलीला को लगाया गले
TMKOC के सोढ़ी सिंह की हालत हुई नाजुक, पिचके गाल, सांस लेने में तकलीफ, मौत के मुंह से आए हैं गुरुचरण सिंह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited