Bigg Boss 17 खत्म होते ही अंकिता लोखंडे ने घर पर की शानदार पार्टी, मुनव्वर-अभिषेक को नहीं दिया न्योता!

Bigg Boss 17 Ankita Lokhande House Party With Friends: सलमान खान के चर्चित शो 'बिग बॉस 17' में अंकिता लोखंडे तीसरी रनरअप रहीं। शो के दौरान तो अंकिता लोखंडे दुखी थीं। लेकिन घर आते ही उन्होंने विक्की जैन और अपने खास दोस्तों के साथ पार्टी की, जिससे जुड़ी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं।

01 / 09
Share

Bigg Boss 17 खत्म होते ही अंकिता लोखंडे ने घर पर की शानदार पार्टी

Bigg Boss 17 Ankita Lokhande House Party With Friends: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपनी एक्टिंग और शो पवित्र रिश्ता से लोगों के दिलों-दिमाग में खूब जगह बनाई है। उन्होंने बिग बॉस 17 में भी हाथ आजमाया, जिसमें वह चौथे नंबर पर रहीं। वहीं बिग बॉस 17 के खत्म होने के बाद अंकिता लोखंडे ने अपने घर पर दोस्तों और पति विक्की जैन के साथ जमकर पार्टी की। इससे जुड़ी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की हाउस फोटोज पर-

02 / 09
Share

बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट्स संग अंकिता-विक्की ने दिया पोज

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने पार्टी के दौरान बिग बॉस 17 के मनस्वी ममगई और नाविद सोले संग पोज दिये। इस दौरान दोनों की मुस्कान देखने लायक रही।

03 / 09
Share

निशांत भट्ट ने अंकिता को माना विजेता

निशांत भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अंकिता लोखंडे संग फोटो पोस्ट कर उन्हें विजेता कहा। निशांत भट्ट ने कैप्शन में लिखा, "मेरी विनर।"

04 / 09
Share

बेस्टी संग दिये अंकिता लोखंडे ने पोज

अंकिता लोखंडे ने 'पवित्र रिश्ता' की को-स्टार के साथ भी जमकर पोज दिये। इस दौरान दोनों की बॉन्डिंग देखने लायक रही।

05 / 09
Share

देखने लायक रही अंकिता-विक्की की खुशी

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने पार्टी में साथ-साथ खूब पोज दिये। दोनों के चेहरे पर स्माइल देखने लायक रही। पार्टी में अंकिता ने ब्लैक ड्रेस पहनी थी, जिसमें उनका लुक भी कमाल का लगा।

06 / 09
Share

सना रईस खान भी बनी थीं पार्टी का हिस्सा

बता दें कि विक्की और अंकिता लोखंडे की पार्टी में सना रईस खान भी शामिल हुई थीं। उन्होंने नाविद संग घर के बाहर पोज भी दिये। हालांकि पार्टी में मुनव्वर फारूकी और अभिषेक कुमार नहीं दिखे।

07 / 09
Share

अंकिता से मिलने पहुंची थीं अंजली अरोड़ा

अंकिता लोखंडे के घर वापिस आने के बाद अंजली अरोड़ा भी उनसे मिलने के लिए पहुंचीं। दोनों को साथ देख फैंस भी हैरान रह गए।

08 / 09
Share

सनी आर्या और अरुण महाशेट्टी ने भी की पार्टी

बता दें कि बिग बॉस 17 में पांचवे नंबर पर आए अरुण महाशेट्टी ने भी सनी आर्या और समर्थ जुरेल संग पार्टी की। हालांकि वे तीनों अलग ही जश्न मनाते दिखे।

09 / 09
Share

अरुण ने बिग बॉस से जीता सबका दिल

अरुण महाशेट्टी की गेम भले ही बाकियों के मुकाबले थोड़ी फीकी रही। लेकिन उनका अंदाज और खरापन लोगों को खूब पसंद आया था।