Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर में डेरा डालने के लिए इन हसीनाओं ने वसूली मोटी रकम, खाली किया मेकर्स का खजाना

Bigg Boss Highest Paid Contestant Female: सलमान खान के शो 'बिग बॉस 17' का हिस्सा बनने के लिए टीवी और बॉलीवुड की हसीनाओं ने मोटी रकम वसूली है। चाहे वह हिना खान हों या फिर अंकिता लोखंडे।

Bigg Boss 17 बिग बॉस के घर डेरा डालने के लिए इन हसीनाओं ने वसूली मोटी रकम खाली किया मेकर्स का खजाना
01 / 09

Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर डेरा डालने के लिए इन हसीनाओं ने वसूली मोटी रकम, खाली किया मेकर्स का खजाना​

Bigg Boss Highest Paid Contestant Female: सलमान खान के शो 'बिग बॉस' का हिस्सा बनना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। यहां रहने के लिए इंसान को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी को त्यागना पड़ता है, साथ ही घर के रंग में ही ढलना पड़ता है। लेकिन हमारी टीवी और बॉलीवुड की कुछ हसीनाएं ऐसी रहीं जो बिग बॉस के घर का हिस्सा तो बनीं। लेकिन इस चीज के लिए उन हसीनाओं ने मेकर्स से अच्छी खासी रकम भी वसूल की। चाहे वह टीवी की चर्चित एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे हों या फिर हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस पामेला एंडरसन। तो चलिए एक नजर डालते हैं बिग बॉस की उन हसीनाओं पर-और पढ़ें

हिना खान Hina Khan
02 / 09

हिना खान (Hina Khan)

हिना खान ने बिग बॉस 11 के लिए अच्छी खासी रकम वसूली थी। उन्हें दो हफ्ते के लिए ही 72 लाख रुपये अता किये गए थे।

अंकिता लोखंडे Ankita Lokhande
03 / 09

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अंकिता लोखंडे को बिग बॉस 17 में एक सप्ताह के लिए ही 12 लाख रुपये से ज्यादा का भुगतान किया गया।

दीपिका कक्कड़
04 / 09

दीपिका कक्कड़

दीपिका कक्कड़ ने 'बिग बॉस 12' के लिए 15 लाख रुपये प्रति सप्ताह के हिसाब से चार्ज किया था।

ईशा मालवीय
05 / 09

ईशा मालवीय

ईशा मालवीय को बिग बॉस 17 के लिए 8 से 10 लाख रुपये प्रति सप्ताह के मुताबिक भुगतान किया गया है।

मन्नारा चोपड़ा
06 / 09

मन्नारा चोपड़ा

मन्नारा चोपड़ा को बिग बॉस 17 के लिए 10 से 12 लाख रुपये प्रति सप्ताह के मुताबिक फीस अदा की गई। बता दें कि गेम में मन्नारा चोपड़ा अच्छा परफॉर्म कर रही हैं।

पामेला एंडरसन
07 / 09

पामेला एंडरसन

पामेला एंडरस ने बिग बॉस 4 में मात्र तीन दिन बिताने के लिए ही 2 करोड़ रुपये वसूले थे। वह कुछ ही दिनों के लिए बिग बॉस 4 का हिस्सा बनी थीं।

रिमी सेन
08 / 09

रिमी सेन

रिमी सेन ने बिग बॉस 9 को साइन करने के लिए ही 2 करोड़ रुपये वसूल किये थे। लेकिन शो में एक्ट्रेस बुरी तरह फ्लॉप साबित हुईं।

सुंबुल तौकीर खान
09 / 09

सुंबुल तौकीर खान

सुंबुल तौकीर खान ने 12 लाख रुपये प्रति सप्ताह के मुताबिक फीस चार्ज की थी। वह बिग बॉस 16 में नजर आई थीं, लेकिन फिनाले से पहले ही निकल गई थीं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited