​Bigg Boss 17: बिना मेकअप के ऐसी दिखती हैं अंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा और आयशा खान का नो-मेकअप लुक कर देगा हैरान​

​बिग बॉस 17 अंकिता लोखण्डे के नो मेकअप लुक को देखकर फैंस काफी हैरान हो गए हैं। वह जब-जब घर में बिना किसी ब्यूटी प्रोडक्ट के नजर आई सभी उनको पहचान नहीं पाए। आइए आपको दिखाते हैं बिग बॉस 17 के घर की इन हसीनाओं के नो मेकअप लुक

Bigg Boss 17 की हसीनाओं का नो मेकअप लुक
01 / 10

Bigg Boss 17 की हसीनाओं का नो मेकअप लुक

बिग बॉस 17 में इस बार टीवी की कई हसीनाओं में अपने ग्लैमर का तड़का लगाया। लेकिन उनके मेकअप से ज्यादा उनके नो मेकअप लुक के चर्चे हुए , शो में अंकिता-मन्नारा को बिना मेकअप के देखकर फैंस हैरान हो गए। वहीं जब रात में बाकी हसीनाओं ने अपना मेकअप उतारा तो लोगों को यकीन नहीं हुआ कि ये वही टीवी पर दिखने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस हैं या कोई और। आइए आपको दिखाते हैं बिग बॉस 17 की हसीनाओं के नो मेकअप लुक। और पढ़ें

Bigg Boss 17 में ग्लैमर का तड़का
02 / 10

Bigg Boss 17 में ग्लैमर का तड़का

बिग बॉस सीजन 17 में एक से बढ़कर एक हसीनाओं ने अपने ग्लैमर का तड़का लगाया। सोशल मीडिया क्वीन से लेकर बॉलीवुड अदाकारा अपना जलवा दिखा रही है।

अंकिता लोखण्डे
03 / 10

अंकिता लोखण्डे

अंकिता लोखण्डे बिना मेकअप के उम्रदराज दिखाई देती हैं, उनकी आँखों के नीचे बड़े-बड़े काले घेरे बने हैं।

अंकिता ले रही हेयर ट्रीटमेंट
04 / 10

अंकिता ले रही हेयर ट्रीटमेंट

अंकिता लोखण्डे बिग बॉस 17 के घर में हेयर ट्रीटमेंट ले रही है। वह घर के अंदर बहुत महंगी-महंगी ड्रेस लेकर आई है।

ऐश्वर्या शर्मा
05 / 10

ऐश्वर्या शर्मा

टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा मेकअप के बिना बड़ी उम्र की लगती हैं, उनकी आँखों के काले घेरे साफ नजर आते हैं।

मन्नारा चोपड़ा
06 / 10

मन्नारा चोपड़ा

बॉलीवुड एक्ट्रेसस मन्नारा चोपड़ा बिना मेकअप के उजड़ी-उजड़ी सी नजर आ रही हैं।

ईशा मालवीय
07 / 10

ईशा मालवीय

उडारियाँ एक्ट्रेस ईशा मालवीय बिना मेकअप के भी बेहद क्यूट नजर आती हैं।

आयशा खान
08 / 10

आयशा खान

सोशल मीडिया पर खूबसूरत लगने वाली आयशा बिना मेकअप बेहद अजीब नजर आती हैं।

रिंकू धवन
09 / 10

रिंकू धवन

रिंकू धवन बिना मेकअप के बेहद फीकी नजर आती हैं। यहाँ देखें उनका लुक

बिग बॉस 17 का फिनाले
10 / 10

बिग बॉस 17 का फिनाले

बिग बॉस 17 का फिनाले 28 जनवरी को होने वाला है। इस दिन फैंस को बिग बॉस 17 का विनर मिल जाएगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited