Bigg Boss 17 के चंगुल से निकलने के बाद ऐसे एन्जॉय कर रहे हैं स्टार्स, कोई खा रहा भरपेट खाना तो कोई काट रहा है केक

बिग बॉस 17 को अपना विनर मिल गया है। वहीं पिछले हफ्ते घर से निकलने के बाद स्टार्स अपना दिन एन्जॉय करते नजर आए। अंकिता लोखण्डे से लेकर मुनव्वर फारुकी हर कोई पार्टी करता दिखाई दे रहा है। आइए आपको बताते हैं क्या कर रहे हैं आपके फेवरेट स्टार्स

बिग बॉस 17 के बाद क्या कर रहे हैं स्टार्स
01 / 10

बिग बॉस 17 के बाद क्या कर रहे हैं स्टार्स

टीवी का फेवरेट शो बिग बॉस 17 खत्म हो गया है। फिनाले के बाद सभी स्टार्स लंबे समय बाद अपने घर गए जहां सभी ने एक साथ घर में समय बिताया वहीं अब सभी ने बाहर आते ही एक साथ एन्जॉय भी किया। किसी ने शानदार पार्टी का आयोजन किया तो वहीं कोई परिवार के साथ टाइम स्पेन्ड करता नजर आया। यहाँ देखें आपके फेवरेट स्टार्स ने बाहर आते ही सबसे पहले क्या किया। और पढ़ें

नावेद सोले-नील भट्ट
02 / 10

नावेद सोले-नील भट्ट

हाल ही में बिग बॉस 17 के दोस्तों की तस्वीरें आई थी। जिसमें नावेद सोले और नील भट्ट साथ में डिनर करते नजर आ रहे हैं।

अरुण माशेट्टी
03 / 10

अरुण माशेट्टी

अरुण माशेट्टी बिग बॉस 17 से निकलने के बाद अपनी बेटी और बीवी के साथ टाइम बिता रहे हैं।

अभिषेक कुमार
04 / 10

अभिषेक कुमार

बिग बॉस 17 रनर अप बनने के बाद जब अभिषेक कुमार घर आए तब परिवार वालों ने उनका धूमधाम से स्वागत किया था ।

तहलका भाई
05 / 10

तहलका भाई

तहलका भाई ( सनी आर्या) ने घर से निकलकर एक ग्रैन्ड पार्टी की थी जिसमें बिग बॉस 17 के सभी बाहर आए सदस्यों ने हिस्सा लिया था। इस पार्टी में रिंकू धवन और जिगना वोरा भी शामिल थी।

मुनव्वर फारुकी
06 / 10

मुनव्वर फारुकी

मुनव्वर फारुकी ने घर आकर सबसे पहले अपने बेटे के साथ केक काटा और अपने फैंस के साथ एन्जॉय किया।

ईशा मालवीय
07 / 10

ईशा मालवीय

ईशा मालवीय ने विक्की जैन के साथ घर से निकलते ही पार्टी की थी।

अंकिता-विक्की की पार्टी
08 / 10

अंकिता-विक्की की पार्टी

अंकिता लोखण्डे और विक्की जैन ने फिनाले के बाद आलीशान पार्टी की थी, जिसमें नावेद सोले को भी बुलाया गया था।

विक्की जैन
09 / 10

विक्की जैन

विक्की जैन ने अंकिता लोखण्डे का स्वागत केक काटकर किया था।

मन्नारा चोपड़ा
10 / 10

मन्नारा चोपड़ा

मन्नारा चोपड़ा ने अपनी बहन और मम्मी पापा के साथ जी भरकर खाना खाया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited