​स्वर्ग सा सुंदर है Ankita Lokhande Jain का घर, अप्सरा बनकर 100 करोड़ी घर में चलाती है हुक्म​

बिग बॉस 17 फेम अंकिता लोखण्डे लाखों दिलों पर राज करती है। वह टीवी की क्वीन है जितनी सुंदर अंकिता और विक्की की जोड़ी है उससे कई गुना सुंदर कपल का घर है। उनके घर का एक-एक कोना खूबसूरती से सजा हुआ है। हाल ही में स्टार कपल ने नया आशियाना खरीदा था। जैन परिवार का ये घर विक्की ने पत्नी अंकिता को गिफ्ट किया था। घर के घर के अंदर की ये तस्वीरें आपको बहुत प्यारी लगने वाली हैं।

मुंबई में है अंकित लोखंडे का घर
01 / 10

मुंबई में है अंकित लोखंडे का घर

बिग बॉस 17 की सदस्य अंकिता लोखंडे शो की सबसे महंगी कन्टेस्टन्ट हैं। वह बिजनेस मेन विक्की जैन की पत्नी है। दोनों का मुंबई पॉश इलाके में आलीशान महल जैसा घर है। हाल हो में विक्की ने अंकिता के लिए आठ बीएचके फ्लैट खरीदा था, जिसकी कीमत कुल 100 करोड़ बताई जा रही है। पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस के घर का एक-एक कोना बहुत सुंदर सजा हुआ है। आइए आपको दिखाते हैं अदाकारा के व्हाइट हाउस की तस्वीरें। और पढ़ें

जैन परिवार का घर
02 / 10

जैन परिवार का घर

विक्की और अंकिता का घर बहुत आलीशान हैं। यहाँ वह अपने परिवार के साथ रहती है। अंकिता इस व्हाइट हाउस की मालकिन हैं।

स्वर्ग से सुंदर घर
03 / 10

स्वर्ग से सुंदर घर

अंकिता लोखण्डे का घर स्वर्ग से भी सुंदर नजर आ रहा है। इस सफेद रंग के महल जैसे घर में अंकिता महारानी की तरह राज करती हैं।

इंटीरियर
04 / 10

इंटीरियर

अंकिता लोखण्डे के घर का इंटीरियर बहुत खास है। सफेद रंग के फर्निचर के साथ पर्दे से लेकर फूलों तक हर चीज सफेद रंग की है।

बालकनी
05 / 10

बालकनी

अंकिता के घर से व्यू भी बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है। वह अक्सर अपनी बलकिनी में समय गुजारती हैं।

अंकिता लोखण्डे का बेडरूम
06 / 10

अंकिता लोखण्डे का बेडरूम

अंकिता लोखण्डे और विक्की जैन का बेडरूम भी सफेद रंग से सजा हुआ है।

खूबसूरती से सजाया
07 / 10

खूबसूरती से सजाया

घर का हर कोना बहुत खूबसूरत है, अंकिता ने इसे व्हाइट लुक दिया है जो घर को और ज्यादा प्यारा बना रहा है।

व्हाइट हाउस का मेन गेट
08 / 10

व्हाइट हाउस का मेन गेट

अंकिता लोखण्डे और विक्की जैन के घर व्हाइट हाउस का यह मेन गेट है। इसे बेहद खास तरीके से सजाया गया है।

अंकिता-विक्की की जोड़ी
09 / 10

अंकिता-विक्की की जोड़ी

अंकिता लोखण्डे और विक्की जैन कि जोड़ी को बिग बॉस 17 के घर में खूब पसंद किया गया था। दोनों ने बखूबी खेल खेला था।

सोशल मीडिया पर पोस्ट
10 / 10

सोशल मीडिया पर पोस्ट

अंकिता लोखण्डे अक्सर अपने घर की तस्वीरें साझा करती रहती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited