Bigg Boss 17: कैप्टन बन इन 7 कंटेस्टेंट्स से दुश्मनी निकालेंगी अंकिता, विक्की को भी दिखाएंगी दिन में तारे

Ankita Lokhande Will Take These Contestants Class As She Become Captain: 'बिग बॉस 17' में अंकिता लोखंडे कैप्टन बन चुकी हैं। लेकिन ये गद्दी हाथ लगने के बाद वह कई कंटेस्टेंट्स के साथ अपनी दुश्मनी निकालने वाली हैं।

Bigg Boss 17 कैप्टन बन इन 7 कंटेस्टेंट्स से दुश्मनी निकालेंगी अंकिता
01 / 08

Bigg Boss 17: कैप्टन बन इन 7 कंटेस्टेंट्स से दुश्मनी निकालेंगी अंकिता

Ankita Lokhande Will Take These Contestants Class As She Become Captain: सलमान खान का धमाकेदार शो 'बिग बॉस 17' इन दिनों खूब सुर्खियों में बना हुआ है। शो में अंकिता लोखंडे के हाथ में कैप्टेंसी लगी है, जिसके बाद से ही उन्होंने घर को सिर पर उठा लिया है। खबर है कि कैप्टन बनने के बाद अंकिता लोखंडे ने अभिषेक कुमार और मन्नारा चोपड़ा को सबसे पहले आड़े हाथों लिया। लेकिन बता दें कि इनके अलावा भी अंकिता लोखंडे कई कंटेस्टेंट्स से अपनी दुश्मनी निकाल सकती हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन कंटेस्टेंट्स पर-और पढ़ें

अभिषेक कुमार
02 / 08

अभिषेक कुमार

अभिषेक कुमार की अंकिता लोखंडे से पहले भी नहीं बनती थी। वहीं समर्थ को थप्पड़ मारने के बाद से ही अंकिता लोखंडे उनके खिलाफ हो गई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अंकिता, स्पेशल पावर के तहत अभिषेक कुमार को घर से बाहर निकालेंगी।

मन्नारा चोपड़ा
03 / 08

मन्नारा चोपड़ा

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिषेक कुमार के साथ-साथ मन्नारा चोपड़ा पर भी अंकिता लोखंडे की गाज गिरेगी। बताया जा रहा है कि अंकिता उन्हें सजा देंगी।

आयशा खान
04 / 08

आयशा खान

आयशा खान से भी अंकिता लोखंडे की ज्यादा बनती नहीं है। आयशा ने तो उन्हें पैर चाटने की बात भी कह दी थी। ऐसे में वह आयशा खान को भी आड़े हाथों ले सकती हैं।

समर्थ जुरेल
05 / 08

समर्थ जुरेल

समर्थ जुरेल ने 'बिग बॉस 17' में अभिषेक कुमार को पोक किया था। इसके साथ ही वह कई बार अंकिता लोखंडे से भी बहस कर चुके हैं। ऐसे में अंकिता उन्हें भी आड़े हाथों ले सकती हैं।

अऊरा
06 / 08

अऊरा

अऊरा का गेम 'बिग बॉस 17' में ज्यादा नजर नहीं आ रहा है। साथ ही उन्होंने कुछ ही दिनों पहले आयशा खान पर अटैक भी किया था। ऐसे में नियम तोड़ने के हिसाब से अंकिता उन्हें भी सजा दे सकती हैं।

अरुण श्रीकांत
07 / 08

अरुण श्रीकांत

अरुण श्रीकांत और अंकिता लोखंडे की ज्यादा नहीं बनती है। कई बार विक्की जैन के चक्कर में दोनों का झगड़ा हुआ है। ऐसे में अरुण श्रीकांत का भी लपेटे में आना तय है।

विक्की जैन
08 / 08

विक्की जैन

अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन को मन्नारा के साथ बैठे देखा था, जिसके बाद दोनों का जमकर झगड़ा भी हुआ। ऐसे में अनुमान लग रहा है कि अंकिता लोखंडे अपने पति को भी सबक जरूर सिखाएंगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited