Bigg Boss 17: कैप्टन बन इन 7 कंटेस्टेंट्स से दुश्मनी निकालेंगी अंकिता, विक्की को भी दिखाएंगी दिन में तारे

Ankita Lokhande Will Take These Contestants Class As She Become Captain: 'बिग बॉस 17' में अंकिता लोखंडे कैप्टन बन चुकी हैं। लेकिन ये गद्दी हाथ लगने के बाद वह कई कंटेस्टेंट्स के साथ अपनी दुश्मनी निकालने वाली हैं।

01 / 08
Share

Bigg Boss 17: कैप्टन बन इन 7 कंटेस्टेंट्स से दुश्मनी निकालेंगी अंकिता

Ankita Lokhande Will Take These Contestants Class As She Become Captain: सलमान खान का धमाकेदार शो 'बिग बॉस 17' इन दिनों खूब सुर्खियों में बना हुआ है। शो में अंकिता लोखंडे के हाथ में कैप्टेंसी लगी है, जिसके बाद से ही उन्होंने घर को सिर पर उठा लिया है। खबर है कि कैप्टन बनने के बाद अंकिता लोखंडे ने अभिषेक कुमार और मन्नारा चोपड़ा को सबसे पहले आड़े हाथों लिया। लेकिन बता दें कि इनके अलावा भी अंकिता लोखंडे कई कंटेस्टेंट्स से अपनी दुश्मनी निकाल सकती हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन कंटेस्टेंट्स पर-

02 / 08
Share

अभिषेक कुमार

अभिषेक कुमार की अंकिता लोखंडे से पहले भी नहीं बनती थी। वहीं समर्थ को थप्पड़ मारने के बाद से ही अंकिता लोखंडे उनके खिलाफ हो गई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अंकिता, स्पेशल पावर के तहत अभिषेक कुमार को घर से बाहर निकालेंगी।

03 / 08
Share

मन्नारा चोपड़ा

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिषेक कुमार के साथ-साथ मन्नारा चोपड़ा पर भी अंकिता लोखंडे की गाज गिरेगी। बताया जा रहा है कि अंकिता उन्हें सजा देंगी।

04 / 08
Share

आयशा खान

आयशा खान से भी अंकिता लोखंडे की ज्यादा बनती नहीं है। आयशा ने तो उन्हें पैर चाटने की बात भी कह दी थी। ऐसे में वह आयशा खान को भी आड़े हाथों ले सकती हैं।

05 / 08
Share

समर्थ जुरेल

समर्थ जुरेल ने 'बिग बॉस 17' में अभिषेक कुमार को पोक किया था। इसके साथ ही वह कई बार अंकिता लोखंडे से भी बहस कर चुके हैं। ऐसे में अंकिता उन्हें भी आड़े हाथों ले सकती हैं।

06 / 08
Share

अऊरा

अऊरा का गेम 'बिग बॉस 17' में ज्यादा नजर नहीं आ रहा है। साथ ही उन्होंने कुछ ही दिनों पहले आयशा खान पर अटैक भी किया था। ऐसे में नियम तोड़ने के हिसाब से अंकिता उन्हें भी सजा दे सकती हैं।

07 / 08
Share

अरुण श्रीकांत

अरुण श्रीकांत और अंकिता लोखंडे की ज्यादा नहीं बनती है। कई बार विक्की जैन के चक्कर में दोनों का झगड़ा हुआ है। ऐसे में अरुण श्रीकांत का भी लपेटे में आना तय है।

08 / 08
Share

विक्की जैन

अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन को मन्नारा के साथ बैठे देखा था, जिसके बाद दोनों का जमकर झगड़ा भी हुआ। ऐसे में अनुमान लग रहा है कि अंकिता लोखंडे अपने पति को भी सबक जरूर सिखाएंगी।