​Bigg Boss 17 से खाली हाथ झुलाकर उत्तराखंड वापिस लौटे अनुराग डोभाल, एयरपोर्ट पर मुस्कुराते हुए दिये पोज​

​Bigg Boss 17 Anurag Dobhal Spotted On Airport: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 17' से पत्ता कटने के बाद अनुराग डोभाल अब उत्तराखंड की उड़ान भर चुके हैं। एयरपोर्ट से उनकी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं।

Bigg Boss 17 से खाली हाथ झुलाकर उत्तराखंड वापिस लौटे अनुराग डोभाल एयरपोर्ट पर मुस्कुराते हुए दिये पोज
01 / 07

Bigg Boss 17 से खाली हाथ झुलाकर उत्तराखंड वापिस लौटे अनुराग डोभाल, एयरपोर्ट पर मुस्कुराते हुए दिये पोज

Bigg Boss 17 Anurag Dobhal Spotted On Airport: सलमान खान के धमाकेदार 'बिग बॉस 17' से इस सप्ताह अनुराग डोभाल को भी अचानक ही जाना पड़ा। कैप्टन और कंटेस्टेंट्स के वोट के कारण अनुराग डोभाल को बीच में ही अपनी गेम त्यागनी पड़ी। हालांकि 'बिग बॉस 17' से निकलने के बाद अनुराग डोभाल ने मेकर्स के साथ-साथ कंटेस्टेंट्स की भी जमकर पोल खोली। वहीं अब वह उत्तराखंड के लिए रवाना हो चुके हैं। उनकी कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जिसमें यूके राइडर एयरपोर्ट पर नजर आए। तो चलिए एक नजर डालते हैं 'बिग बॉस 17' फेम अनुराग डोभाल की तस्वीरों पर-और पढ़ें

एयरपोर्ट पर नजर आए अनुराग
02 / 07

एयरपोर्ट पर नजर आए अनुराग

अनुराग डोभाल 'बिग बॉस 17' से निकलने के बाद उत्तराखंड लौटने के लिए तैयार हैं। वह अपनी टीम के साथ एयरपोर्ट पर नजर आए।

अनुराग के चेहरे पर दिखी मुस्कान
03 / 07

अनुराग के चेहरे पर दिखी मुस्कान

अनुराग डोभाल भले ही बिग बॉस के फैसले से खुश नहीं हैं। लेकिन पैपराजियों को देखकर उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई।

अनुराग ने पैपराजियों को दिया पोज
04 / 07

अनुराग ने पैपराजियों को दिया पोज

अनुराग डोभाल ने उत्तराखंड के लिए रवाना होने से पहले पैपराजियों को जमकर पोज दिया। बता दें कि उनके एविक्शन से काफी दर्शक खुश नहीं हैं।

अनुराग ने जाते-जाते खोली बिग बॉस की पोल
05 / 07

अनुराग ने जाते-जाते खोली बिग बॉस की पोल

अनुराग डोभाल ने 'बिग बॉस 17' से जाते-जाते बिग बॉस और बाकी घरवालों की पोल खोलकर रख दी। उन्होंने बताया कि बिग बॉस ने केवल अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स को ही दिखाया। वहीं घरवाले उनके जाने पर 'शेम शेम अनुराग' कह रहे थे।

अनुराग ने पैपराजियों के हागे जोड़े हाथ
06 / 07

अनुराग ने पैपराजियों के हागे जोड़े हाथ

अनुराग डोभाल ने पैपराजियों के सामने हाथ जोड़कर उन्हें अलविदा कहा। उनका अंदाज लोगों को खूब पसंद आया।

बिग बॉस में रहकर अनुराग ने खूब बटोरीं सुर्खियां
07 / 07

बिग बॉस में रहकर अनुराग ने खूब बटोरीं सुर्खियां

अनुराग डोभाल ने 'बिग बॉस 17' में रहते हुए जमकर सुर्खियां बटोरीं। हालांकि कई बार उन्हें शो में सोते हुए ही देखा गया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited