Bigg Boss 17: इन 5 कंटेस्टेंट्स को भूलकर भी नहीं जिताना चाहते दर्शक, पूरे सीजन किया है भर-भर के बोर

बिग बॉस 17 का फिनाले अब धीरे धीरे नजदीक आ रहा है, जिसके साथ ही अब सीजन के टॉप 9 कंटेस्टेंट के नाम भी अब सामने आने लगे हैं। जिसमें अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, मुनव्वर फारूकी, मन्नारा चोपड़ा और आयशा खान समेत बाकी कंटेस्टेंट के नाम भी शामिल हैं। आइए उन कंटेस्टेंट की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं जिन्हें शो के दर्शक किसी कीमत पर ट्रॉफी जीतता नहीं देखना चाहते हैं।

बिग बॉस 17 के पकाऊ कंटेस्टेंट
01 / 08

बिग बॉस 17 के पकाऊ कंटेस्टेंट

बिग बॉस 17 का फिनाले अब ज्यादा दूर नहीं है। जिसके साथ ही अब सीजन के टॉप 9 कंटेस्टेंट के नाम भी अब सामने आने लगे हैं। जिसमें अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, मुनव्वर फारूकी, मन्नारा चोपड़ा और आयशा खान समेत बाकी कंटेस्टेंट के नाम भी शामिल हैं। आइए उन कंटेस्टेंट की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं जिन्हें शो के दर्शक किसी कीमत पर ट्रॉफी जीतता नहीं देखना चाहते हैं।और पढ़ें

मुनव्वर फारूकी
02 / 08

मुनव्वर फारूकी

मुनव्वर फारूकी भी सीजन में कुछ खास कर नहीं रहे और उनकी गेम लोगों को पसंद नहीं आ रही है।

अंकिता लोखंडे Ankita Lokhande
03 / 08

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की बिग बॉस 17 की जर्नी को भी दर्शक काफी बोरिंग बता रहे हैं।

अऊरा Aoora
04 / 08

अऊरा (Aoora)

बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट अऊरा की वाइल्ड कार्ड एंट्री भी ज्यादा बज नहीं बना पाई है, दर्शकों के अनुसार वह भी जीत के हकदार नहीं हैं।

आयशा खान Ayesh Khan
05 / 08

आयशा खान (Ayesh Khan)

बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट आयशा खान का गेम भी दर्शकों को काफी पकाऊ लग रहा है।

अरुण श्रीकांत Arun Srikanth
06 / 08

अरुण श्रीकांत (Arun Srikanth)

अरुण श्रीकांत को भी बिग बॉस 17 में एक पकाऊ कंटेस्टेंट ही बताया जा रहा है, दर्शक इन्हें भी शो जीतता नहीं देखना चाहते।

ईशा माल्वीय
07 / 08

ईशा माल्वीय

ईशा माल्वीय की जरनी भी बिग बॉस के सीजन में ज्यादा खास नहीं रही है।

विक्की जैन बड़े दावेदार
08 / 08

विक्की जैन बड़े दावेदार

विक्की जैन को बिग बॉस 17 की ट्रॉफी का बड़ा दावेदार समझा जा रहा है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited