Bigg Boss 17 : इन 7 कारणों से पिटी Bigg Boss 17 की माटी, महबोरिंग कहकर फैंस ने झाड़ दिया शो से पल्ला
Bigg Boss 17 : टीवी का सबसे पसंदीदा शो कहा जाने वाले बिग बॉस अपने नए सीजन 17 में खास कमाल नहीं दिखा पाया। शो को इस बार दर्शकों ने ज्यादा भाव नहीं दिया और अरबों खर्चा करने के बाद भी सलमान खान के शो को बोरिंग का टैग दे दिया।
फ्लॉप हुआ बिग बॉस 17
सलमान खान का शो बिग बॉस 17 इस बार फैंस की फेवरेट लिस्ट में शामिल नहीं हो पाया। शो में लोगों को बाकि और सीजन के मुकाबले मजा नहीं आया और इस बार के सीजन को महबोरिंग बता दिया। शो को शुरू दो महीने होने वाले हैं लेकिन फिर भी यह टीआरपी में पीछे चल रहा है। बिग बॉस 17 के फ्लॉप होने के कई कारण हो सकते हैं। आइए जानते हैं किस वजह से लगा फैंस को यह सीजन बोरिंग और पढ़ें
तीन घर
बिग बॉस 17 में इस बार घर का बंटवारा कर दिया गया। सभी लोगों को अलग-अलग तीन घर में बाँट दिया। यह कान्सेप्ट फैंस को पसंद नहीं आया। अगर सभी एक साथ एक जगह रहते और सोते तो शो दिलचस्प हो सकता था।
0 एंटरटेन्मेंट
घर के सभी सदस्य या तो बिना बात पर लड़ते रहते हैं या घर बदलते रहते हैं। इस बार शो में वीकली टास्क पर भी कोई मनोरंजक चीजें नहीं हो रही हैं।
पति-पत्नी और वो
बिग बॉस 17 के इस सीजन में सिंगल वर्सज़ कपल का खेल चला था लेकिन यह भी फैंस को बोर कर गया और इसमें भी खास मजा नहीं आया।
कोई रिश्ता नहीं
बिग बॉस के बाकि सीजन में घर के सदस्यों के बीच कोई न कोई बॉन्ड देखने को मिला था लेकिन इस बार घर में सभी एक दूसरे के दुश्मन बने बैठे हैं।
बिना बात की लड़ाई
घर में रोजाना बिना बात पर लड़ाई होती रहती है। सभी लोग एक-दसूरे से लड़ने के लिए तैयार रहते हैं जिसके पीछे का कारण खुद बिग बॉस को पता नहीं चलता।
घर जाने की जिद्द
बिग बॉस 17 में सभी लोग घर जाने की जिद्द करते रहते हैं। हर सदस्य ने एक बार जरूर घर जाने का नाम लिया है।
नहीं है कोई दमदार
इस बार के बिग बॉस 17 सीजन को देखने के बाद फैंस कह रहे हैं कि शो में कोई भी दमदार सितारा नहीं आया है।
दिमाग को खाली कर देती हैं आपकी ये कुछ आदतें, गलती करने से बिगड़ जाती हैं दिमागी हालात
बड़ा हो रहा Zomato के CEO का कार कलेक्शन, अब खरीदी ये कार
Stars Spotted Today: पत्नी आलिया भट्ट संग घर देखने पहुंचे रणबीर कपूर, गले में रुद्राक्ष पहने नजर आईं सारा अली खान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का स्क्वॉड
कैमरे के सामने माफी मांगने वाले कौन हैं हरदोई SP नीरज कुमार, पिता की हत्या ने बनाया IPS
Banking Laws: बैंकिंग संशोधन बिल 2024 लोकसभा में पास, बैंक खातों में 4 नॉमिनी रखने की मिलेगी मंजूरी और बहुत कुछ!
Bijnor News: बिजनौर में ओवरब्रिज से नीचे गिरा ट्रक, हादसे में ड्राइवर समेत दो लोगों की मौत
Rolls Royce से कहीं कम नहीं दिख रही TATA की ये नई कार, नया Jaguar लोगो पेश
जिस पुलिस को बचाना था चोर से, उसी ने सरेराह लिया लूट; Patna Police के 4 कर्मी गिरफ्तार
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन की 80 साल पुरानी कैप हुई नीलाम, मिनटों में लगी करोड़ों की बोली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited