Bigg Boss 17 : इन 7 कारणों से पिटी Bigg Boss 17 की माटी, महबोरिंग कहकर फैंस ने झाड़ दिया शो से पल्ला

Bigg Boss 17 : टीवी का सबसे पसंदीदा शो कहा जाने वाले बिग बॉस अपने नए सीजन 17 में खास कमाल नहीं दिखा पाया। शो को इस बार दर्शकों ने ज्यादा भाव नहीं दिया और अरबों खर्चा करने के बाद भी सलमान खान के शो को बोरिंग का टैग दे दिया।

01 / 08
Share

फ्लॉप हुआ बिग बॉस 17

सलमान खान का शो बिग बॉस 17 इस बार फैंस की फेवरेट लिस्ट में शामिल नहीं हो पाया। शो में लोगों को बाकि और सीजन के मुकाबले मजा नहीं आया और इस बार के सीजन को महबोरिंग बता दिया। शो को शुरू दो महीने होने वाले हैं लेकिन फिर भी यह टीआरपी में पीछे चल रहा है। बिग बॉस 17 के फ्लॉप होने के कई कारण हो सकते हैं। आइए जानते हैं किस वजह से लगा फैंस को यह सीजन बोरिंग

02 / 08
Share

तीन घर

बिग बॉस 17 में इस बार घर का बंटवारा कर दिया गया। सभी लोगों को अलग-अलग तीन घर में बाँट दिया। यह कान्सेप्ट फैंस को पसंद नहीं आया। अगर सभी एक साथ एक जगह रहते और सोते तो शो दिलचस्प हो सकता था।

03 / 08
Share

0 एंटरटेन्मेंट

घर के सभी सदस्य या तो बिना बात पर लड़ते रहते हैं या घर बदलते रहते हैं। इस बार शो में वीकली टास्क पर भी कोई मनोरंजक चीजें नहीं हो रही हैं।

04 / 08
Share

पति-पत्नी और वो

बिग बॉस 17 के इस सीजन में सिंगल वर्सज़ कपल का खेल चला था लेकिन यह भी फैंस को बोर कर गया और इसमें भी खास मजा नहीं आया।

05 / 08
Share

कोई रिश्ता नहीं

बिग बॉस के बाकि सीजन में घर के सदस्यों के बीच कोई न कोई बॉन्ड देखने को मिला था लेकिन इस बार घर में सभी एक दूसरे के दुश्मन बने बैठे हैं।

06 / 08
Share

बिना बात की लड़ाई

घर में रोजाना बिना बात पर लड़ाई होती रहती है। सभी लोग एक-दसूरे से लड़ने के लिए तैयार रहते हैं जिसके पीछे का कारण खुद बिग बॉस को पता नहीं चलता।

07 / 08
Share

घर जाने की जिद्द

बिग बॉस 17 में सभी लोग घर जाने की जिद्द करते रहते हैं। हर सदस्य ने एक बार जरूर घर जाने का नाम लिया है।

08 / 08
Share

नहीं है कोई दमदार

इस बार के बिग बॉस 17 सीजन को देखने के बाद फैंस कह रहे हैं कि शो में कोई भी दमदार सितारा नहीं आया है।