Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे के हाथ में ट्रॉफी नहीं देखना चाहते ये 7 सितारे, हरकतें देख जमकर कर रहे हैं थू-थू
These Stars Do Not Want Ankita Lokhande To Win Bigg Boss 17: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भले ही इंडस्ट्री का चर्चित चेहरा हैं, साथ ही लोगों की चहेती भी रही हैं। लेकिन टीवी के ही कुछ सितारे ऐसे हैं जो अंकिता लोखंडे को बिग बॉस 17 में जरा भी सपोर्ट नहीं कर रहे हैं।

Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे के हाथ में ट्रॉफी नहीं देखना चाहते ये 7 सितारे, हरकतें देख जमकर कर रहे हैं थू-थू
These Stars Do Not Want Ankita Lokhande To Win Bigg Boss 17: सलमान खान के चर्चित शो 'बिग बॉस 17' में अंकिता लोखंडे इन दिनों खूब चर्चा में बनी हुई हैं। बीते कुछ दिनों से उनकी हरकतों ने आम लोग ही नहीं बल्कि बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स की नाक में दम कर दिया है। ऐसे में वे सितारे भी अब अंकिता लोखंडे को जरा भी सपोर्ट नहीं कर रहे हैं, साथ ही उनके कारनामों पर जमकर उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। इस लिस्ट में देवोलीना भट्टाचार्जी से लेकर बिग बॉस ओटीटी 2 का हिस्सा रहीं पूजा भट्ट तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर-

देवोलीना भट्टाचार्जी
देवोलीना भट्टाचार्जी ने टॉर्चर टास्क के दौरान अंकिता लोखंडे की हरकतों को देखकर उन्हें गलत बताया। अंकिता के साथ-साथ देवोलीना ने विक्की को भी आड़े हाथों लिया था।

काम्या पंजाबी
काम्या पंजाबी ने भी टॉर्चर टास्क के बाद अंकिता लोखंडे की हरकतों को लेकर उन्हें आड़े हाथों लिया। काम्या पंजाबी ने ट्वीट भी किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि अंकिता पुरानी गलतियां दोहरा रही हैं।

पूजा भट्ट
पूजा भट्ट ने अंकिता लोखंडे की गेम को ताना मारा। साथ ही अंकिता और विक्की की टीम ने मन्नारा चोपड़ा को बुरा-भला कहा, जिसे लेकर पूजा भट्ट ने नाराजगी भी जाहिर की।

राजीव अदातिया
राजीव अदातिया ने भी अंकिता लोखंडे और ईशा मालवीय को जमकर ताना मारा। खासकर इन दिनों की गेम को देखकर अंकिता और ईशा, राजीव की नजरों में चढ़ गई हैं।

मनु पंजाबी
मनु पंजाबी बिग बॉस 17 के हर एपिसोड पर अपना रिव्यू देते हैं। लेकिन एक भी एपिसोड में उन्होंने अंकिता लोखंडे को सपोर्ट नहीं किया। ऐसे में कहा जा सकता है कि वह अंकिता के हाथ में ट्रॉफी नहीं देखना चाहते।

कीश्वर मर्चेंट
कीश्वर मर्चेंट बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी हैं। लेकिन शो में वह अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की लड़ाइयां देखकर बोर होती नजर आईं।

ऐश्वर्या शर्मा
ऐश्वर्या शर्मा पहले भी अंकिता लोखंडे को पसंद नहीं करती थीं। उन्होंने सबके सामने अंकिता लोखंडे को वैंप कहा था। ऐसे में वह बिल्कुल भी एक्ट्रेस को जीतते हुए नहीं देखना चाहतीं।

लोगों की नजरों में भी वैंप बनीं अंकिता
बता दें कि इस सप्ताह अंकिता लोखंडे की बातें और उनकी हरकतें दर्शकों की आंखों में चुभती दिखीं। लोगों ने उन्हें शो की सबसे बड़ी 'वैंप' का भी टैग दिया।

घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हैं अंकिता लोखंडे
अंकिता लोखंडे इस सप्ताह घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हैं। हैरत की बात तो यह है कि लोग चाहते हैं कि वह शो से बाहर हो जाएं।

IPL 2025 के पहले 5 मैच में दिखा गजब का संयोग, आज तक नहीं हुआ ऐसा

IPL में शुभमन गिल ने लिया प्लेइंग 11 का ऐसा फैसला, गूगल सीईओ सुंदर पिचाई भी बोल पड़े

GHKKPM 7 Maha Twist: जूही को पता चलेगा नील और तेजस्विनी का सच, खुद मंडप छोड़ बहन की कराएगी शादी

इन लोगों को भूलकर भी नहीं रखना चाहिए नवरात्रि का व्रत, फायदे की जगह होगा नुकसान

तैयारी के बीच मां के निधन से भी नहीं टूटा हौसला, ASI पिता की बेटी ने IAS बन पाया मुकाम

Throwback: Neha Kakkar को इस दुनिया में नहीं लाना चाहते थे मां-बाप, कर लिया था गर्भपात जैसा मुश्किल फैसला

सालों से परेशान कर रही कब्ज, आचार्य बालकृष्ण ने बताया डाइजेशन सुधारने का रामबाण नुस्खा, सोने से पहले खा लें ये सफेद बीज

Punjab Budget: भगवंत मान सरकार के बजट में नशे पर नकेल कसने की तैयारी, पंजाब में पहली बार होगी 'ड्रग जनगणना'

Guru Pradosh Vrat Katha: गुरु प्रदोष व्रत कथा, पढ़ने मात्र से होती है धन संपत्ति में वृद्धि

नोएडा में दिल्ली जैसा ऑफर, एक के साथ एक बोतल फ्री; शराब की दुकानों के बाहर लगी लंबी कतारें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited