'Bigg Boss 17' फेम Ankita Lokhande के किलर ये लुक्स आपको भी बना देंगे दीवाना, देखें स्टाइलिश PICS

Ankita Lokhande Bold Pics: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के फैशन सेंस का हरकोई दीवाना है। अंकिता लोखंडे के इन किलर लुक्स को देखने के बाद आप चाहकर भी अपने नजरें नहीं हटा पाएंगे। आइए इन पिक्स पर डालें एक नजर...

देखें अंकिता लोखंडे के ये धांसू किलर लुक्स
01 / 09

देखें अंकिता लोखंडे के ये धांसू किलर लुक्स

Ankita Lokhande Bold Pics: टीवी से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकीं अंकिता लोखंडे इन दिनों सलमान खान के शो 'बिग बॉस 17' में नजर आ रही हैं। अंकिता लोखंडे घर की नई कैप्टन बनकर 'बिग बॉस 17' के घर पर राज कर रही हैं। हर गुजरते एपिसोड के साथ अंकिता लोखंडे चमक रही हैं और फैन्स उनकी जर्नी से प्रेरित हैं। 'बिग बॉस 17' के घर के साथ-साथ अंकिता लोखंडे अपने फैशन सेंस से फैन्स को दीवाना बनाती आई हैं। आइए देखें एक्ट्रेस के किलर और स्टाइलिश लुक्स पर डालें एक नजर...और पढ़ें

रेड कलर की ड्रेस में लग रही हैं कमाल
02 / 09

रेड कलर की ड्रेस में लग रही हैं कमाल

अंकिता लोखंडे काउच पर बैठे हुए रेड कलर की देस में बेहद प्यारी लग रही हैं। उनका हुस्न और भी खिलकर नजर आ रहा है।

बैकलेस ड्रेस में दिखाया बोल्ड अवतार
03 / 09

बैकलेस ड्रेस में दिखाया बोल्ड अवतार

अंकिता लोखंडे इस ब्लैकलेस ड्रेस में बड़ी बेबाकी के साथ अपने बोल्ड अवतार को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।

चेहरे की चमक का है अलग ही राज
04 / 09

चेहरे की चमक का है अलग ही राज

अंकिता लोखंडे का चेहरा हमेशा ग्लो करता रहता है। एक्ट्रेस ने आज तक अपनी ग्लोविंग स्किन का राज शेयर नहीं किया है।

फैशन सेंस के दीवाने हैं फैन्स
05 / 09

फैशन सेंस के दीवाने हैं फैन्स

अंकिता लोखंडे अपने स्टाइलिश लुक के साथ-साथ फैशन सेंस के लिए भी जानी-जाती हैं। यही वजह है कि फैन्स उनकू तारीफ करते नहीं थकते हैं।

कैमरे के सामने देती है किलर पोज
06 / 09

कैमरे के सामने देती है किलर पोज

अंकिता लोखंडे अक्सर कैमरे के सामने फोटो क्लिक कराते हुए किलर पोज देती हैं, जिसे देख फैन्स भी कमेंट्स किए बिना नहीं रह पाते हैं।

ट्रेडिशनल लुक में लगती हैं खूबसूरत
07 / 09

ट्रेडिशनल लुक में लगती हैं खूबसूरत

वेस्टर्न के अलावा अंकिता लोखंडे ट्रेडिशनल लुक में भी बेहद खूबसूरत लगती है। फोटो में उनकी स्माइल बेहद प्यारी लग रही है।

टीवी इंडस्ट्री की क्वीन रही हैं अंकिता
08 / 09

टीवी इंडस्ट्री की क्वीन रही हैं अंकिता

अंकिता लोखंडे ने टीवी इंडस्ट्री के कई शोज में काम किया है। लोगों उन्हें 'पवित्र रिश्ता' सीरियल के लिए आज भी याद करते हैं।

बिग बोस 17 के घर में कर रही हैं राज
09 / 09

'बिग बोस 17' के घर में कर रही हैं राज

अंकिता लोखंडे इस समय 'बिग बॉस 17' की कैप्टन बनकर घर पर राज कर रही हैं। फैन्स उन्हें इस शो में खूब पसंद कर रहे हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited