'Bigg Boss 17' फेम Ankita Lokhande के किलर ये लुक्स आपको भी बना देंगे दीवाना, देखें स्टाइलिश PICS

Ankita Lokhande Bold Pics: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के फैशन सेंस का हरकोई दीवाना है। अंकिता लोखंडे के इन किलर लुक्स को देखने के बाद आप चाहकर भी अपने नजरें नहीं हटा पाएंगे। आइए इन पिक्स पर डालें एक नजर...

01 / 09
Share

देखें अंकिता लोखंडे के ये धांसू किलर लुक्स

Ankita Lokhande Bold Pics: टीवी से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकीं अंकिता लोखंडे इन दिनों सलमान खान के शो 'बिग बॉस 17' में नजर आ रही हैं। अंकिता लोखंडे घर की नई कैप्टन बनकर 'बिग बॉस 17' के घर पर राज कर रही हैं। हर गुजरते एपिसोड के साथ अंकिता लोखंडे चमक रही हैं और फैन्स उनकी जर्नी से प्रेरित हैं। 'बिग बॉस 17' के घर के साथ-साथ अंकिता लोखंडे अपने फैशन सेंस से फैन्स को दीवाना बनाती आई हैं। आइए देखें एक्ट्रेस के किलर और स्टाइलिश लुक्स पर डालें एक नजर...

02 / 09
Share

रेड कलर की ड्रेस में लग रही हैं कमाल

अंकिता लोखंडे काउच पर बैठे हुए रेड कलर की देस में बेहद प्यारी लग रही हैं। उनका हुस्न और भी खिलकर नजर आ रहा है।

03 / 09
Share

बैकलेस ड्रेस में दिखाया बोल्ड अवतार

अंकिता लोखंडे इस ब्लैकलेस ड्रेस में बड़ी बेबाकी के साथ अपने बोल्ड अवतार को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।

04 / 09
Share

चेहरे की चमक का है अलग ही राज

अंकिता लोखंडे का चेहरा हमेशा ग्लो करता रहता है। एक्ट्रेस ने आज तक अपनी ग्लोविंग स्किन का राज शेयर नहीं किया है।

05 / 09
Share

फैशन सेंस के दीवाने हैं फैन्स

अंकिता लोखंडे अपने स्टाइलिश लुक के साथ-साथ फैशन सेंस के लिए भी जानी-जाती हैं। यही वजह है कि फैन्स उनकू तारीफ करते नहीं थकते हैं।

06 / 09
Share

कैमरे के सामने देती है किलर पोज

अंकिता लोखंडे अक्सर कैमरे के सामने फोटो क्लिक कराते हुए किलर पोज देती हैं, जिसे देख फैन्स भी कमेंट्स किए बिना नहीं रह पाते हैं।

07 / 09
Share

ट्रेडिशनल लुक में लगती हैं खूबसूरत

वेस्टर्न के अलावा अंकिता लोखंडे ट्रेडिशनल लुक में भी बेहद खूबसूरत लगती है। फोटो में उनकी स्माइल बेहद प्यारी लग रही है।

08 / 09
Share

टीवी इंडस्ट्री की क्वीन रही हैं अंकिता

अंकिता लोखंडे ने टीवी इंडस्ट्री के कई शोज में काम किया है। लोगों उन्हें 'पवित्र रिश्ता' सीरियल के लिए आज भी याद करते हैं।

09 / 09
Share

'बिग बोस 17' के घर में कर रही हैं राज

अंकिता लोखंडे इस समय 'बिग बॉस 17' की कैप्टन बनकर घर पर राज कर रही हैं। फैन्स उन्हें इस शो में खूब पसंद कर रहे हैं।