Bigg Boss 17: इन कंटेस्टेंट्स के सिर चढ़कर बोल रहा है घमंड, वीकेंड का वार पर एक-एक का भूत उतारेंगे करण जौहर
Bigg Boss 17 Karan Johar To Take These Contestants Class: बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर इस सप्ताह वीकेंड का वार होस्ट करने वाले हैं। साथ ही वह कुछ कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते भी नजर आएंगे।
Bigg Boss 17: इन कंटेस्टेंट्स के सिर चढ़कर बोल रहा है घमंड, वीकेंड का वार पर भूत उतारेंगे करण जौहर
Bigg Boss 17 Karan Johar To Take These Contestants Class: 'बिग बॉस 17' में हर वीकेंड का वार पर कंटेस्टेंट्स का रिपोर्ट कार्ड दिखाया जाता है, साथ ही उनकी गलतियों के लिए उनकी क्लास भी लगाई जाती है। हालांकि इस सप्ताह शो में सलमान खान की जगह करण जौहर वीकेंड का वार होस्ट करने वाले हैं। लेकिन वह एक-एक कंटेस्टेंट्स की क्लास भी लेते हुए नजर आएंगे। इसमें ईशा मालवीय से लेकर अंकिता लोखंडे तक का नाम शामिल है। ईशा मालवीय को जहां मुनव्वर फारूकी के मामले में घुसने के लिए डांट पड़ेगी तो वहीं अंकिता को भी उनकी गेम का हिसाब मिलेगा। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन कंटेस्टेंट्स पर, जिनकी इस सप्ताह क्लास लगने वाली है।
ईशा मालवीय
करण जौहर ीशा मालवीय की तगड़ी क्लास लगाते दिखेंगे। उन्होंने मुनव्वर फारूकी के मामले में खूब टांग अड़ाई थी। ऐसे में करण जौहर उन्हें डांटते हुए कहेंगे कि आपके खुद के रिश्ते इस घर में सीधे नहीं थे और आप दूसरों पर उंगली उठा रही थीं।
समर्थ जुरेल (Samarth Jurel)
सलमान खान के मना करने के बाद भी ईशा मालवीय के साथ-साथ समर्थ जुरेल ने भी अभिषेक कुमार को परेशान किया। ऐसे में उनकी भी क्लास लग सकती है।
विक्की जैन (Vicky Jain)
विक्की जैन की मम्मी ने अंकिता लोखंडे से काफी सवाल-जवाब किये, लेकिन विक्की एक भी पल उनके साथ खड़ी नहीं दिखीं। ऐसे में करण जौहर विक्की से सवाल करते दिखेंगे।
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)
मुनव्वर फारूकी के मामले में अंकिता लोखंडे ने भी कई टिप्पणियां की थीं। साथ ही उन्होंने अभिषेक कुमार पर भी एहसान जाहिर किया था। ऐसे में करण जौहर उसका हिसाब दे सकते हैं।
आयशा खान (Ayesha Khan)
आयशा खान ने नेशनल टीवी पर मुनव्वर फारूकी की निजी जिंदगी की बातें कह डालीं, साथ ही उन्हें जमकर बुरा-भला भी कहा। ऐसे में करण जौहर उन्हें भी आड़े हाथों लेंगे।
अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar)
अभिषेक कुमार ने ईशा मालवीय संग झगड़े के दौरान कहा था कि तू जलती है मुझसे। इसके अलावा अंकिता के साथ भी उनकी बहस हुई थी। ऐसे में माना जा रहा है कि करण जौहर उन्हें भी आंखें दिखा सकते हैं।
मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui)
मुनव्वर फारूकी, आयशा खान को अपनी सफाई नहीं दे पा रहे हैं। साथ ही लाख बोलने पर भी उन्होंने गेम पर ध्यान नहीं दिया, जिससे वह भी करण जौहर की क्लास में सजा भुगत सकते हैं।
T20I में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
Jan 22, 2025
Stars Spotted Today: जीजा सैफ का हालचाल लेने पहुंचीं करिश्मा, छावा के ट्रेलर लॉन्च पर लड़खड़ाती दिखीं रश्मिका
भक्तों से भरा राम दरबार! जयकारों से गूजा अयोध्या धाम; प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ में ऐसा रहा नजारा
छावा ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर लंगड़ाते-लंगड़ाते पहुंची रश्मिका मंदाना, एक टांग पर कूद-कूद कर स्टेज चढ़ती आई नजर
रेड ड्रेस में लाल गुलाब सी लगीं रवीना टंडन की लाडली राशा, 19 की उम्र में दिखाया कर्वी फिगर
रातों-रात इन हसीनाओं की बदल गई थी चेहरे की रंगत, स्किन टोन के कारण काले कपड़े पहनने में आती थी शर्म
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited