BB 17: फिनाले से पहले कंटेस्टेंट्स की गाड़ियों को धक्का लगाने आएंगे ये सितारे, जीत के लिए भरेंगे हुंकार

These Stars To Enter In Bigg Boss 17 To Support contestants: सलमान खान के चर्चित शो 'बिग बॉस 17' में फिनाले से पहले 5 सितारों की एंट्री होगी, जो घर के एक-एक कंटेस्टेंट को सपोर्ट करते नजर आएंगे। इस लिस्ट में करण कुंद्रा से लेकर पूजा भट्ट तक शामिल हैं।

BB 17 फिनाले से पहले कंटेस्टेंट्स की गाड़ियों को धक्का लगाने आएंगे ये सितारे जीत के लिए भरेंगे हुंकार
01 / 09

BB 17: फिनाले से पहले कंटेस्टेंट्स की गाड़ियों को धक्का लगाने आएंगे ये सितारे, जीत के लिए भरेंगे हुंकार​

These Stars To Enter In Bigg Boss 17 To Support contestants: सलमान खान के चर्चित शो 'बिग बॉस 17' के फिनाले में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स यानी मन्नारा चोपड़ा, मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार और अरुण श्रीकांत ट्रॉफी के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। वहीं इन सितारों के दम को और बढ़ाने के लिए बिग बॉस 17 में कुछ कलाकारों की एंट्री होगी, जो कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट करते नजर आएंगे। इस लिस्ट में करण कुंद्रा से लेकर रश्मि देसाई तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं बिग बॉस 17 में आने वाले उन सितारों पर-और पढ़ें

करण कुंद्रा Karan Kundrra
02 / 09

करण कुंद्रा (Karan Kundrra)

करण कुंद्रा बिग बॉस 17 में एंट्री मारने के लिए तैयार हैं। वह शो में मुनव्वर फारूकी को सपोर्ट करते नजर आएंगे। वह बाहर रहकर भी मुनव्वर की जीत की कामना कर रहे हैं।

शालीन भनोट Shalin Bhanot
03 / 09

शालीन भनोट (Shalin Bhanot)

'बिग बॉस 17' में शालीन भनोट की भी एंट्री होगी। वह शो में अभिषेक कुमार को सपोर्ट करते दिखाई देंगे। बता दें कि दोनों ने बेकाबू में साथ काम किया है।

पूजा भट्ट Pooja Bhatt
04 / 09

पूजा भट्ट (Pooja Bhatt)

'बिग बॉस 17' में पूजा भट्ट की भी एंट्री होगी। वह शो में मन्नारा चोपड़ा का प्रोत्साहन बढ़ाने आएंगी। बता दें कि वह शो को लेकर खूब सक्रिय नजर आ रही हैं।

संदीप सिकंड
05 / 09

संदीप सिकंड

संदीप सिकंड भी बिग बॉस 17 में कदम रखेंगे। वह शो में अरुण श्रीकांत को सपोर्ट करते दिखाई देंगे। बता दें कि संदीप अक्सर बिग बॉस पर अपनी राय पेश करते दिखाई देते हैं।

रश्मि देसाई Rashami Desai
06 / 09

रश्मि देसाई (Rashami Desai)

'बिग बॉस 17' में रश्मि देसाई की भी एंट्री होने वाली है। वह अपनी बेस्ट फ्रेंड अंकिता लोखंडे को सपोर्ट करती दिखाई देंगी।

रोहित शेट्टी की भी होगी एंट्री
07 / 09

रोहित शेट्टी की भी होगी एंट्री

बता दें कि बिग बॉस 17 में रोहित शेट्टी की भी एंट्री होगी। वह कंटेस्टेंट्स के साथ स्टंट परफॉर्म करते नजर आएंगे और 'खतरों के खिलाड़ी 14' के लिए भी कंटेस्टेंट चुनेंगे।

28 जनवरी को होगा फिनाले
08 / 09

28 जनवरी को होगा फिनाले

बता दें कि 'बिग बॉस 17' का फिनाले 28 जनवरी को होगा। शो की शुरुआत शाम के 6 बजे से रात के 12 बजे तक होगी। कंटेस्टेंट्स के लिए वोटिंग लाइन भी खुल चुकी है।

जीत दर्ज कर सकता है ये कंटेस्टेंट
09 / 09

जीत दर्ज कर सकता है ये कंटेस्टेंट

बता दें कि बिग बॉस 17 में मुनव्वर फारूकी और अभिषेक कुमार को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। वहीं उम्मीद है कि मन्नारा चोपड़ा भी टॉप 3 में जगह बना लेंगी। इससे इतर लोगों का मानना है कि अंकिता लोखंडे भी शो जीत सकती हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited