Bigg Boss 17: मुनव्वर फारूकी को विनर मान बैठे हैं ये 7 सितारे, हाथ में देखना चाहते हैं चमचमाती ट्रॉफी

Munawar Faruqui From Bigg Boss 17 Gets Support From These Celebs: 'बिग बॉस 17' में मुनव्वर फारूकी से लेकर अंकिता लोखंडे जैसे सितारे लोगों का खूब दिल जीत रहे हैं। लेकिन कुछ सितारे ऐसे हैं जो मुनव्वर फारूकी के हाथ में ट्रॉफी देखना चाहते हैं।

01 / 08
Share

Bigg Boss 17: मुनव्वर फारूकी को विनर मान बैठे हैं ये 7 सितारे, हाथ में देखना चाहते हैं चमचमाती ट्रॉफी

Munawar Faruqui From Bigg Boss 17 Gets Support From These Celebs: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 17' ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हालांकि इस सप्ताह शो को खास टीआरपी नहीं मिल पाई। 'बिग बॉस 17' में मुनव्वर फारूकी से लेकर अंकिता लोखंडे जैसे सितारे लोगों का खूब दिल जीत रहे हैं। खास बात तो यह है कि कुछ सितारों ने मुनव्वर फारूकी को सपोर्ट करना भी शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि मुनव्वर फारूकी गेम को आसानी से जीत सकते हैं। इस लिस्ट में करण कुंद्रा से लेकर शिव ठाकरे तक का नाम शामिल है।

02 / 08
Share

प्रिंस नरुला

प्रिंस नरुला, मुनव्वर फारूकी के बहुत अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर मुनव्वर फारूकी को बधाइयां दी थीं, साथ ही अपने फैंस से भी उन्हें वोट करने की गुजारिश की थी।

03 / 08
Share

करण कुंद्रा

करण कुंद्रा 'बिग बॉस 17' के मुनव्वर फारूकी के हाथ में ट्रॉफी देखना चाहते हैं। बता दें कि दोनों 'लॉकअप' से ही एक-दूजे को जानते हैं।

04 / 08
Share

शिव ठाकरे

शिव ठाकरे ने भी 'बिग बॉस 17' में मुनव्वर फारूकी को सपोर्ट किया है। बता दें कि उन्हें मुनव्वर की गेम अच्छी लग रही है।

05 / 08
Share

राखी सावंत

राखी सावंत का कहना है कि उन्हें मुनव्वप फारूकी 'बिग बॉस 17' में अच्छे लग रहे हैं। उनके अलावा एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे को भी सपोर्ट कर रही हैं।

06 / 08
Share

डीनो जेम्स

'खतरों के खिलाड़ी 13' के विजेता रह चुके डीनो जेम्स ने मुनव्वर फारूकी को अपना भाई बताया। साथ ही वह उन्हें सपोर्ट भी कर रहे हैं।

07 / 08
Share

अली गोनी

अली गोनी ने भी मुनव्वर फारूकी को अपना पसंदीदा कंटेस्टेंट बताया है। उनके अलावा अली ने अंकिता लोखंडे कोे भी सपोर्ट किया।

08 / 08
Share

शिल्पा शिंदे

'बिग बॉस 17' में मुनव्वर फारूकी शिल्पा शिंदे को समझदार लगते हैं। उनकी गेम भी एक्ट्रेस को इंप्रेस कर रही है। ऐसे में वह मुनव्वर फारूकी को सपोर्ट कर रही हैं।