Bigg Boss 17: लड़कियों के करीब आने से असहज हुए ये 7 हैंडसम हंक, 100 मीटर की दूरी से ही मार लिया कट
Bigg Boss These Contestants Gets Uncomfortable Due To Girls Coziness: बिग बॉस में कई बार ऐसा हुआ है कि लड़कियों के कोजी होते ही शो में मौजूद मेल कंटेस्टेंट असहज महसूस करने लगे। इस लिस्ट में मुनव्वर फारूकी से लेकर अब्दु रोजिक तक का नाम शामिल है।
लड़कियों की चिपका-चिपकी से असहज हुए बिग बॉस के ये हैंडसम हंक
Bigg Boss These Contestants Gets Uncomfortable Due To Girls Coziness: सलमान खान का शो बिग बॉस का हर एक सीजन किसी न किसी कारण विवाद या चर्चा में आ ही जाता है। कभी किसी लव एंगल के कारण तो कभी किसी झगड़े के कारण बिग बॉस खूब सुर्खियों में रहता है। लेकिन हाल ही में बिग बॉस 17 के मुनव्वर फारूकी ने खुलासा किया है कि वह मन्नारा चोपड़ा के कारण असहज हो गए थे। बता दें किये पहली बार नहीं है जब कोई मेल कंटेस्टेंट किसी फीमेल सदस्य के कारण अनकंफर्टेबल हुआ हो। इससे पहले बिग बॉस 16 के अब्दु रोजिक और सीजन 17 के अऊरा भी लड़कियों के कारण असहज महसूस कर चुके हैं। आइए एक नजर डालते हैं उन कंटेस्टेंट्स पर-और पढ़ें
अब्दु रोजिक (Abdu Rozik)
'बिग बॉस 16' में टीना दत्ता ने अब्दु रोजिक को किस करने की कोशिश की थी, जिससे वह असहज हो गए थे। यहां तक कि बिग बॉस ओटीटी 2 में मनीषा रानी के कारण भी अब्दु रोजिक असहज हो गए थे।
अऊरा (Aoora)
'बिग बॉस 17' में आयशा खान ने अऊरा को अचानक किस कर लिया था, जिससे वह एक पल के लिए असहज हो गए थे।
विकास गुप्ता (Vikas Gupta)
'बिग बॉस' में विकास गुप्ता अर्शी खान के कारण असहज महसूस कर चुके हैं। दरअसल, अर्शी खान, विकास के आगे-पीछे घूमते-घूमते उनपर गिर गई थीं।
गौतम गुलाटी (Gautam Gulati)
शहनाज गिल खुद को गौतम गुलाटी का बहुत बड़ा फैन बताती थीं। ऐसे में उन्हें घर में अपने सामने देख शहनाज गिल खुद को रोक नहीं पाईं और सबके सामने उन्हें किस करने लगीं, जिससे वह असहज हो गए थे।
अंकित गुप्ता (Ankit Gupta)
'बिग बॉस 16' में अर्चना गौतम का कहना था कि अंकित गुप्ता उन्हें '50 शेड्स ऑफ ग्रे' एक्टर जैमी डोरनान की तरह लगते हैं। इसपर प्रियंका ने उन्हें शांत कराते हुए कहा था कि अंकित असहज हो रहा है।
अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla)
बता दें कि 'बिग बॉस 14' में राखी सावंत अक्सर अभिनव शुक्ला संग फ्लर्ट करती नजर आती थीं, जिससे कई बार वह असहज भी हो गए थे।
मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui)
मुनव्वर फारूकी ने बताया था कि मन्नारा चोपड़ा ने दिवाली डांस पर उन्हें गाल पर किस किया था, जिससे वह असहज हो गए थे। हालांकि लोगों ने इस बात के लिए मुनव्वर फारूकी को ही ट्रोल किया है।
विकी डोनर की नई गाड़ी है सड़क पर चलता महल, अंदर से देख चौंक जाएंगे
Kareena-Saif PICS: गोल्डन ड्रेस पहन यूं इतराईं पटौदी खानदान की बहू करीना कपूर, नवाब सैफ अली खान भी लगें जेंटलमैन
काले घोड़े के साथ राशा थड़ानी ने दिए कातिल पोज, रवीना की बेटी को एकटक निहारता रह गया अजय देवगन का बेटा अमन
पत्नियों के साथ रहने का ढोंग करते हैं गोविंदा समेत ये सितारे, घर की दीवारों के पीछे दफन हैं ये राज
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी
रमेश बिधूड़ी के विवादित बयानों से BJP ने किया किनारा, बोले प्रवीण शंकर कपूर- लिंग संबंधी या पारिवारिक टिप्पणी से बचना चाहिए
Bengaluru: किराए के मकान में मृत पाए गए एक ही परिवार के चार सदस्य, यूपी के प्रयागराज के रहने वाले थे
मुंबई में 15 दिन में 36 बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार, पुलिस के छापे में खुल रहे सनसनीखेज राज
Bharatpol: इंटरपोल की तर्ज पर इंडिया में 'भारतपोल', इसकी जरूरत क्यों पड़ी, कैसे करेगा काम
चुनाव जीतने के बाद बदल गए अजित पवार? लोगों से बोले- आपने वोट दिया, इसका मतलब ये नहीं कि आप मेरे मालिक हैं
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited