Bigg Boss 17 Top 5 Contestants: अंकिता लोखंडे और Munawar Faruqui के बीच कड़ी टक्कर, विक्की भैया की हुई गेम में वापसी

Bigg Boss 17 Top 5 Contestant: कलर्स टीवी का पॉपुलर शो बिग बॉस 17 दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है। शो अपने 9वें हफ्ते में पहुंच चुका है। ORMAX ने इस हफ्ते के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट की जारी कर दी है। आइए इस हफ्ते के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के बारे में जानते हैं।

01 / 08
Share

​Bigg Boss 17 Top 5 Contestants: अंकिता लोखंडे और Munawar Faruqui के बीच कड़ी टक्कर, विक्की भैया की हुई गेम में वापसी

Bigg Boss 17 Top 5 Contestants: घर में जहां अंकिता लोखंडे और ऐश्वर्या शर्मा ने एक- दूसरे से जंग छेड़ दी है। वहीं, मुनव्वर और मन्नारा की दोस्ती में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। इस हफ्ते मुनव्वर घर के पहले कैप्टन बनें। इसके अलावा खानजादी घर से बेघर हो गई हैं। ये हफ्ता कुल मिलाकर काफी धमाकेदार रहा। Ormax ने हाल ही में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में मुनव्वर से लेकर अंकिता तक का नाम शामिल है।एक तरफ जहां विक्की जैन की गेम में उछाल आया है तो दूसरी तरफ मन्नारा चोपड़ा पीछे हो गई हैं।​

02 / 08
Share

मुनव्वर फारुकी

मुनव्वर फारुकी इस हफ्ते नंबर वन पर काबिज है। कॉमेडियन इस हफ्ते घर के पहले कप्तान बन गए हैं। घर में वो स्ट्रांग कंटेस्टेंट्स में से एक हैं।

03 / 08
Share

अंकिता लोखंडे

अंकिता लोखंडे दूसरे नंबर पर है। शो में अंकिता ने मुनव्वर को अपना सबसे बड़ा कॉम्पिटिशन बताया है।

04 / 08
Share

विक्की जैन

विक्की जैन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। पिछले हफ्ते विक्की टॉप 5 की रेस से बाहर थी। उन्होंने मन्नारा को पीछे कर दिया है।

05 / 08
Share

मन्नारा चोपड़ा

मन्नारा चोपड़ा इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है। मन्नारा की गेम पहले से कमजोर नजर आ रही हैं। वो घर में सिर्फ मुनव्वर के आगे-पीछे घूम रही है।

06 / 08
Share

ऐश्वर्या शर्मा

ऐश्वर्या शर्मा इस हफ्ते पांचवें नंबर पर है। 9 हफ्ते बाद भी एक्ट्रेस गेम में कंफ्यूज नजर आ रही हैं।

07 / 08
Share

अनुराग डोभाल

अनुराग डोभाल टॉप 5 की रेस से बाहर है। यूट्यूबर गेम में कुछ नहीं कर रहे हैं।

08 / 08
Share

नील भट्ट

नील भट्ट घर में अपने गेम खेलते हुए नजर आ रहे हैं। एक्टर की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं।