Bigg Boss 17: ट्रॉफी जीतकर ऐसी जिंदगी काट रहे हैं बिस बॉस के ये विनर्स, कुछ तो गुमनामी में बिता रहे हैं वक्त
Bigg Boss Winners Living This Life After Winning Trophy: सलमान खान के शो 'बिग बॉस' में श्वेता तिवारी से लेकर तेजस्वी प्रकाश जैसे कई सितारों ने खिताब जीता है। हालांकि शो जीतने के बाद जहां कुछ की जिंदगी पूरी तरह बदल गई तो वहीं कुछ आज भी गुमनामी में ही जी रहे हैं।
Bigg Boss 17: ट्रॉफी जीतकर ऐसी जिंदगी काट रहे हैं बिस बॉस के ये विनर्स
Bigg Boss Winners Living This Life After Winning Trophy: सलमान खान के शो 'बिग बॉस 17' के फिनाले में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। हर किसी की निगाह इस बात पर है कि शो की ट्रॉफी कौन उठाएगा। बता दें कि 'बिग बॉस' ने हर साल अपने दर्शकों को विजेता दिये हैं, लेकिन उनमें से कुछ जहां ट्रॉफी जीतकर ऐशों-आराम की जिंदगी बिता रहे हैं तो वहीं कुछ अब गुमनाम हो चुके हैं। इस लिस्ट में राहुल रॉय से लेकर श्वेता तिवारी तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं 'बिग बॉस 17' के विजेता पर-और पढ़ें
राहुल रॉय (Rahul Roy)
'बिग बॉस 1' में राहुल रॉय ने जीत दर्ज की थी। लेकिन शो जीतने के बाद भी उनकी जिंदगी खासा नहीं बदली। वहीं आज वह गुमनामी में जिंदगी बिता रहे हैं।
आशुतोष कौशिक
'बिग बॉस' के दूसरे सीजन में आशुतोष कौशिक ने जीत दर्ज की थी। लेकिन शो जीतकर भी उन्हें बड़ा मुकाम नहीं मिल पाया। अंत में उन्हें अपना ढाबा शुरू करना पड़ा।
विंदू दारा सिंह (Vindu Dara Singh)
'बिग बॉस 3' में विंदू दारा सिंह के हाथ ट्रॉफी लगी थी। हालांकि इसके बाद भी उन्हें बॉलीवुड में केवल साइड रोल्स ही मिले।
श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)
'बिग बॉस 4' में श्वेता तिवारी ने खली और डॉली बिंद्रा को मात देते हुए ट्रॉफी उठाई थी। वह शुरुआत से ही टीवी का जाना-माना चेहरा रही हैं।
जूही परमार (Juhi Parmar)
'बिग बॉस 5' में जूही परमार ने जीत हासिल की थी। शो में उनका अंदाज पसंद किया गया था। बता दें कि इन दिनों वह कुछ शोज में नजर तो आईं, लेकिन वह छोटे पर्दे पर ज्यादा दिन नहीं टिके।
उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia)
उर्वशी ढोलकिया ने बिग बॉस के छठे सीजन में जीत हासिल की थी। बता दें कि हाल ही में तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
गौहर खान (Gauahar Khan)
'बिग बॉस 7' में गौहर खान ने तनीषा मुखर्जी को मात देते हुए ट्रॉफी अपने नाम की थी। इन दिनों वह झलक दिखला जा 11 होस्ट कर रही हैं।
गौतम गुलाटी (Gautam Gulati)
गौतम गुलाटी ने 'बिग बॉस 8' में करिश्मा तन्ना को हराते हुए जीत हासिल की थी। लेकिन इसके बाद भी गौतम को ज्यादा काम नहीं मिल पाया।
प्रिंस नरुला (Prince Narula)
प्रिंस नरुला ने बिग बॉस के नौंवे सीजन में जीत हासिल की थी। उन्होंने कई रियलिटी शोज में हाथ आजमाया। साथ ही रोडीज में बतौर लीडर भी नजर आ चुके हैं।
मनवीर गुर्जर
मनवीर गुर्जर आम इंसान होकर भी 'बिग बॉस 10' में छा गए थे। साथ ही ट्रॉफी भी अपने साथ ही ले गए। शो जीतने के बाद मनवीर गुर्जर ने अपना हूलिया ही बदल लिया। वह सलमान खान की राधे में भी दिखे थे।
शिल्पा शिंदे
शिल्पा शिंदे ने हिना खान को हराते हुए बिग बॉस के 11वें सीजन में जीत हासिल की। लेकिन शो जीतकर भी एक्ट्रेस के हाथ कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं लगा।
दीपिका कक्कड़
दीपिका कक्कड़ ने बिग बॉस के 12वें सीजन में जीत दर्ज की थी। लेकिन इन दिनों एक्ट्रेस गृहणी बन अपनी जिंदगी बिता रही हैं। हालांकि वह यू-ट्यूब के सहारे खूब पैसे कमाती हैं।
सिद्धार्थ शुक्ला
सिद्धार्थ शुक्ला ने 'बिग बॉस 13' में जीत हासिल की थी। उनकी जीत का खूब जश्न मना था। लेकिन सितंबर 2021 में सिद्धार्थ ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik)
'बिग बॉस 14' में रुबीना दिलैक अपने साथ ट्रॉफी घर ले गईं। इन दिनों एक्ट्रेस अपने बच्चों के साथ वक्त बिता रही हैं, साथ ही पॉडकास्ट के सहारे खूब पैसे कमाती हैं।
तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash)
तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस के 15वें सीजन में जीत हासिल की थी। शो जीतने के बाद वह नागिन 6 में नजर आईं, जो कि खूब हिट हुआ था।
एमसी स्टेन (MC Stan)
'बिग बॉस 16' में एमसी स्टेन ने शिव ठाकरे को मात देते हुए ट्रॉफी उठाई। उनकी जीत से जहां फैंस की खुशी सातवें आसमान पर थी तो वहीं कुछ दर्शकों को उनका जीतना बिल्कुल नहीं भाया।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
प्रधानमंत्री मोदी को सामने देख तुतला गई रीमा कपूर की जुबान, पीएम ने हंसते हुए कहा ....कट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited