Bigg Boss 17: पैसों के लिए ट्रॉफी को लात मार गए ये सितारे, अब ये कंटेस्टेंट फैंस की उम्मीदों पर फेरेगा पानी
Bigg Boss Contestants Choses Money Over Trophy: सलमान खान के शो बिग बॉस के कई कंटेस्टेंट्स ऐसे रहे हैं जिन्होंने पैसों की खातिर ट्रॉफी को ही कुर्बान कर दिया। इस लिस्ट में पारस छाबड़ा से लेकर राखी सावंत तक शामिल हैं।
Bigg Boss 17: पैसों के लिए ट्रॉफी को लात मार गए ये सितारे, अब ये कंटेस्टेंट फैंस की उम्मीदों पर फेरेगा पानी
Bigg Boss Contestants Choses Money Over Trophy: सलमान खान के शो बिग बॉस में फिनाले में हमेशा ही पांच कंटेस्टेंट्स पहुंचते हैं। लेकिन एक के हाथ ट्रॉफी लगती है तो वहीं बाकियों को मुंह ताकना पड़ता है। हालांकि बिग बॉस के ही कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे भी रहे, जो खाली हाथ घर नहीं लौटे। उन्हें ट्रॉफी नहीं मिली, लेकिन वह पैसों से भरा बैग लेकर अपने घर गए। इस लिस्ट में पारस छाबड़ा से लेकर निशांत भट्ट तक का नाम शामिल है। जहां पारस ने बिग बॉस 13 में ट्रॉफी की जगह पैसे चुने थे तो वहीं निशांत भट्ट ने भी पैसे लेकर ट्रॉफी छोड़ दी थी। ऐसे में माना जा रहा है कि सीजन 17 में भी कुछ कंटेस्टेंट्स पैसे लेकर ट्रॉफी को जाने देंगे।और पढ़ें
राखी सावंत (Rakhi Sawant)
राखी सावंत ने बिग बॉस 14 में एंट्री मारी थी। उन्होंने विजेता बनने की जगह पैसों से भरा बैग अपने घर ले जाना बेहतर समझा।
दीपक ठाकुर (Deepak Thakur)
दीपक ठाकुर कॉमनर होकर भी बिग बॉस 12 में फिनाले तक गए थे। हालांकि बिग बॉस के फिनाले में उन्होंने पैसे और ट्रॉफी में से पैसों को चुनना ज्यादा बेहतर समझा।
निशांत भट्ट (Nishant Bhatt)
निशांत भट्ट भी बिग बॉस 15 में फिनाले तक पहुंच गए थे। लेकिन पैसों से भरा बैग उठाकर निशांत भट्ट ने फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था।
पारस छाबड़ा (Paras Chhabra)
पारस छाबड़ा ने बिग बॉस 13 में एंट्री मारी थी। वह टॉप 6 कंटेस्टेंट्स में भी आए थे। लेकिन उन्होंने 10 लाख रुपये लेकर ट्रॉफी को छोड़ दिया था।-
मनु पंजाबी (Manu Punjabi)
मनु पंजाबी ने बिग बॉस 10 में शिरकत की थी। वह फिनाले तक तो पहुंचे, लेकिन पैसे लेकर उन्होंने ट्रॉफी को यूं ही जाने दिया।
ईशा मालवीय (Isha Malviya)
ईशा मालवीय भी ट्रॉफी की जगह पैसे लेकर फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर सकती हैं। क्योंकि कहीं न कहीं उन्हें भी लगता है कि मुनव्वर और अंकिता की पॉपुलैरिटी उनसे ज्यादा है।
अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar)
अभिषेक कुमार बिग बॉस 17 में हीरो बन चुके हैं। वह जाहिर तौर पर फिनाले में भी जाएंगे। लेकिन माना जा रहा है कि अभिषेक ट्रॉफी की जगह पैसे लेकर बाहर आ सकते हैं, क्योंकि कहीं न कहीं लोगों को लगता है कि टॉप 2 में मुनव्वर और अंकिता जाएंगे।
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
मिनी शिमला से लेकर समुद्र मंथन वाली पहाड़ी तक, घूमने-फिरने वालों के लिए जन्नत है बिहार
नींद के नशे में चूर देर रात पार्टी से ऐसे निकली अजय देवगन की लाडली, ऑरी के साथ सारी रातभर किया डांस
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
गाजियाबाद से 40 श्रद्धालु पहुंचे संभल, 46 साल बाद खुले कार्तिकेय महादेव मंदिर के किए दर्शन
जेएसडब्ल्यू समूह की अपनी वाहन कंपनी बनाने की तैयारी, 1 अरब डॉलर का निवेश
MP Teacher Recruitment 2025: मध्य प्रदेश में हर सब्जेक्ट में होगी शिक्षकों की भर्तियां, 10758 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी
BYD Sealion 7 की बुकिंग Auto Expo 2025 में हुई शुरू, इस महीने लॉन्च होगी कार
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited