Bigg Boss 17: सलमान खान ने वीकेंड पर इन 7 कंटेस्टेंट्स की लगाई क्लास, दिखाया दर्शकों को असली चेहरा

Bigg Boss 17: सलमान खान का शो टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर है। शो में कंटेस्टेंट्स दर्शकों को जमकर एंटरटेन कर रहे हैं। इस हफ्ते वीकेंड का वार काफी धमाकेदार होने वाला है। शो के होस्ट सलमान खान ने मुनव्वर से लेकर अंकिता तक की क्लास लगाई है।

Bigg Boss 17 सलमान खान ने वीकेंड पर इन 7 कंटेस्टेंट्स की लगाई क्लास दिखाया दर्शकों को असली चेहरा
01 / 08

​Bigg Boss 17: सलमान खान ने वीकेंड पर इन 7 कंटेस्टेंट्स की लगाई क्लास, दिखाया दर्शकों को असली चेहरा

Bigg Boss 17: वीकेंड का वार पर सलमान खान ने जमकर घरवालों की क्लास लगाई है। इस हफ्ते घर में कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर लड़ाई- झगड़े हुए। घर में मुनव्वर की लाइफ को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ। मुनव्वर की पोल उनकी खास दोस्त आयशा खान ने आकर खोली है। ऐसे में फैंस जानना चाहते हैं कि सलमान खान इस मुद्दे को कैसे उठाते हैं। वीकेंड पर सलमान ने मुनव्वर फारुकी, अंकिता लोखंडे, आयशा खान समेत कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई।

मुनव्वर फारुकी
02 / 08

मुनव्वर फारुकी

सलमान ने मुनव्वर फारुकी की जमकर क्लास लगाई। मेकर्स ने हाल ही में प्रोमो शेयर किया है। प्रोमो में सलमान मुनव्वर से उनके रिश्तों को लेकर तीखे सवाल करते हुए नजर आ रहे हैं।

आयशा खान
03 / 08

आयशा खान

घर में आयशा खान ने आते ही मुनव्वर फारुकी की जमकर क्लास लगाई। वहीं, दूसरे दिन उनके साथ रोमांस करते हुए नजर आईं। इस रैवये को लेकर सलमान ने आयशा की जमकर क्लास लगाई है।

अभिषेक कुमार
04 / 08

अभिषेक कुमार

अभिषेक कुमार को उनके गुस्से के लिए सलमान से फिर लताड़ पड़ने वाली है। अभिषके ने झगड़े के दौरान अंकिता के कैरेक्टर को लेकर सवाल किए थे।

विक्की जैन
05 / 08

विक्की जैन

विक्की जैन को अपनी पत्नी अंकिता लोखंडे से बदतमीजी करने के लिए सलमान से जमकर डांट पड़ने वाली है। इससे पहले भी सलमान विक्की की बदतमीजियों के लिए क्लास लगा चुके हैं।

ईशा मालवीय
06 / 08

ईशा मालवीय

ईशा मालवीय को उनके बिहेवियर के लिए सलमान लताड़ लगाने वाले हैं। वो ईशा को समझाएंगे कि अचानक से वो घर में खुद को सबसे सुपीरियर समझने लगी है।

ऐश्वर्या शर्मा
07 / 08

ऐश्वर्या शर्मा

ऐश्वर्या शर्मा को भी अपने गुस्से की वजह से सलमान से डांट पड़ेगी। अंकिता से झगड़ते समय ऐश्वर्या ने लिमिट क्रॉस कर दी थी।

अंकिता लोखंडे
08 / 08

अंकिता लोखंडे

अंकिता लोखंडे को भी ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट से बदतमीजी करने के लिए जमकर लताड़ लगेगी। इसके अलावा उन्होंने घर में आयशा से अपने गेम को लेकर फीडबैक लिया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited