Bigg Boss 17: सलमान खान ने वीकेंड पर इन 7 कंटेस्टेंट्स की लगाई क्लास, दिखाया दर्शकों को असली चेहरा

Bigg Boss 17: सलमान खान का शो टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर है। शो में कंटेस्टेंट्स दर्शकों को जमकर एंटरटेन कर रहे हैं। इस हफ्ते वीकेंड का वार काफी धमाकेदार होने वाला है। शो के होस्ट सलमान खान ने मुनव्वर से लेकर अंकिता तक की क्लास लगाई है।

01 / 08
Share

​Bigg Boss 17: सलमान खान ने वीकेंड पर इन 7 कंटेस्टेंट्स की लगाई क्लास, दिखाया दर्शकों को असली चेहरा

Bigg Boss 17: वीकेंड का वार पर सलमान खान ने जमकर घरवालों की क्लास लगाई है। इस हफ्ते घर में कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर लड़ाई- झगड़े हुए। घर में मुनव्वर की लाइफ को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ। मुनव्वर की पोल उनकी खास दोस्त आयशा खान ने आकर खोली है। ऐसे में फैंस जानना चाहते हैं कि सलमान खान इस मुद्दे को कैसे उठाते हैं। वीकेंड पर सलमान ने मुनव्वर फारुकी, अंकिता लोखंडे, आयशा खान समेत कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई।

02 / 08
Share

मुनव्वर फारुकी

सलमान ने मुनव्वर फारुकी की जमकर क्लास लगाई। मेकर्स ने हाल ही में प्रोमो शेयर किया है। प्रोमो में सलमान मुनव्वर से उनके रिश्तों को लेकर तीखे सवाल करते हुए नजर आ रहे हैं।

03 / 08
Share

आयशा खान

घर में आयशा खान ने आते ही मुनव्वर फारुकी की जमकर क्लास लगाई। वहीं, दूसरे दिन उनके साथ रोमांस करते हुए नजर आईं। इस रैवये को लेकर सलमान ने आयशा की जमकर क्लास लगाई है।

04 / 08
Share

अभिषेक कुमार

अभिषेक कुमार को उनके गुस्से के लिए सलमान से फिर लताड़ पड़ने वाली है। अभिषके ने झगड़े के दौरान अंकिता के कैरेक्टर को लेकर सवाल किए थे।

05 / 08
Share

विक्की जैन

विक्की जैन को अपनी पत्नी अंकिता लोखंडे से बदतमीजी करने के लिए सलमान से जमकर डांट पड़ने वाली है। इससे पहले भी सलमान विक्की की बदतमीजियों के लिए क्लास लगा चुके हैं।

06 / 08
Share

ईशा मालवीय

ईशा मालवीय को उनके बिहेवियर के लिए सलमान लताड़ लगाने वाले हैं। वो ईशा को समझाएंगे कि अचानक से वो घर में खुद को सबसे सुपीरियर समझने लगी है।

07 / 08
Share

ऐश्वर्या शर्मा

ऐश्वर्या शर्मा को भी अपने गुस्से की वजह से सलमान से डांट पड़ेगी। अंकिता से झगड़ते समय ऐश्वर्या ने लिमिट क्रॉस कर दी थी।

08 / 08
Share

अंकिता लोखंडे

अंकिता लोखंडे को भी ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट से बदतमीजी करने के लिए जमकर लताड़ लगेगी। इसके अलावा उन्होंने घर में आयशा से अपने गेम को लेकर फीडबैक लिया था।