Bigg Boss 17: WKW पर इन 8 कंटेस्टेंट्स को जलते अंगारे पर चलाएंगे सलमान खान, नेशनल TV पर उड़ाएंगे धज्जियां
Bigg Boss 17 Salman Khan To Take These Contestants Class: 'बिग बॉस 17' के दूसरे वीकेंड का वार पर धमाका होने वाला है। जहां कुछ सितारों की घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी तो वहीं कुछ कंटेस्टेंट्स की सलमान खान खबर लेते दिखाई देंगे।

Bigg Boss 17: WKW पर इन 8 कंटेस्टेंट्स को जलते अंगारे पर चलाएंगे सलमान खान, नेशनल TV पर उड़ाएंगे धज्जियां
Bigg Boss 17 Salman Khan To Take These Contestants Class: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 17' ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो का दूसरा वीकेंड का वार आने वाला है, जिसमें एक साथ कई धमाके होने वाले हैं। इस हफ्ते जहां कुछ सितारों की घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी तो वहीं कुछ कंटेस्टेंट्स की सलमान खान खबर लेते दिखाई देंगे। इस लिस्ट में अभिषेक कुमार से लेकर अंकिता लोखंडे तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन कंटेस्टेंट्स पर-

अभिषेक कुमार
अभिषेक कुमार 'बिग बॉस 17' में बार-बार मन्नारा चोपड़ा को परिणीति की डुप्लिकेट कह रहे थे, जिसके लिए इस सप्ताह सलमान खान उनकी जमकर क्लास लगाएंगे।

विक्की जैन
सलमान खान वीकेंड का वार पर विक्की जैन की पोल खोलेंगे कि वह अंकिता की पीठ पीछे खानजादी से क्या-क्या कह रहे थे।

अंकिता लोखंडे
सलमान खान 'बिग बॉस 17' में अंकिता लोखंडे की गेम को लेकर सवाल उठाएंगे। साथ ही अभिषेक को मन्नारा के खिलाफ भड़काने के लिए भी क्लास लगा सकते हैं।

अनुराग डोभाल
'बिग बॉस 17' में अनुराग डोभाल बार-बार टीवी बनाम यू-ट्यूबर्स कर रहे थे, जिसके लिए इस सप्ताह उनकी क्लास लग सकती है।

ईशा मालवीय
सलमान खान के लाख समझाने पर भी ईशा मालवीय बार-बार अभिषेक कुमार के इर्द-गिर्द घूम रही थीं, जिसे लेकर इस सप्ताह भी ईशा मालवीय निशाने पर रह सकती हैं।

ऐश्वर्या शर्मा
ऐश्वर्या शर्मा की गेम 'बिग बॉस 17' के दूसरे सप्ताह में भी खास नहीं दिखी। ऐसे में सलमान खान उन्हें आड़े हाथों ले सकते हैं।

नील भट्ट
ऐश्वर्या शर्मा की तरह नील भट्ट का भी हाल दूसरे सप्ताह में वैसा ही रहा। ऐसे में सलमान खान उन्हें आड़े हाथों ले सकते हैं।

सोनिया बंसल
सोनिया बंसल हर किसी के झगड़े में घुसने की कोशिश करती हैं, ऐ,से में सलमान खान इस हफ्ते उन्हें भी आड़े हाथों ले सकती हैं।

क्यों अमेरिका से सबमरीन नहीं खरीदता है भारत, रूस और फ्रांस पर ही बना हुआ है India Navy का भरोसा

इस सीरीज से पहले मैंने... शुभमन गिल ने 269 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद किया दिलचस्प खुलासा

जोखिम भरे कार्यों से करोड़ों कमाते हैं इस मूलांक के लोग, नसीब देता है भरपूर साथ

कॉकरोचों के आतंक से फराह खान हुई परेशान, रसोई में आजमाया ये नायब तरीका, देखते ही देखते गायब हुए कीड़े

कैलिफोर्निया में हवाई जहाज से क्यों गिराया जा रहा गुलाबी पाउडर? उठ रहा धुएं का गुबार; फायर फाइटर्स तैनात

‘जैकफ्रूट डे’ विशेष : सेहत के लिए वरदान से कम नही ये कांटेदार फल, डाइजेशन से ब्लड प्रेशर तक रहेगा दुरुस्त

इंडिगो एयरलाइंस की नई पहल; बिहार से दिल्ली-एनसीआर तक सीधी उड़ान, अपनों से दूरियां होंगी कम

Stock Market Today: मामूली बढ़त के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी 25,400 स्तर के ऊपर

cuet.nta.nic.in, CUET Result 2025: इन वेबसाइट पर जारी होगा सीयूईटी रिजल्ट 2025, DIRECT LINK से चेक करें स्कोर कार्ड

'आंखों की गुस्ताखियां' की प्रोड्यूसर ने फिल्म के लिए बेच दिए घर-गहने!! शनाया कपूर की डेब्यू मूवी के लिए खेला बड़ा दांव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited