Bigg Boss 17 Latest Updates: WKW पर इन कंटेस्टेंट की सिट्टी-पिट्टी गुल करेंगे Salman Khan, इस इंसान की कराएंगे वाइल्डकार्ड एंट्री!

Bigg Boss 17: कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 17 के वीकेंड का वार पर सलमान खान कंटेस्टेंट की बैंड बजाएंगे। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए उन सदस्यों के नाम।

01 / 06
Share

BB 17: WKW पर इन कंटेस्टेंट पर बरसेंगे सलमान खान (Salman Khan)

Bigg Boss 17: कलर्स टीवी के मोस्ट कंट्रोवर्सिअल शो बिग बॉस 17 में इन दिनों सभी घरवाले गेम खेलने में लगे हुए हैं। जिसके चलते घर में कलेश रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। घर में हाथापाई भी हुए जिसके चलते इस बार का वीकेंड का वार में मजा आने वाला है। इस हफ्ते सलमान खान किन कंटेस्टेंट की हेकड़ी निकालेंगे। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए उन कंटेस्टेंट और वाइल्डकार्ड एंट्री का नाम।

02 / 06
Share

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)

अपनी बायस्ड कैप्टैन्सी और अभिषेक कुमार को घर से बाहर निकालने के फैसले को लेकर सलमान खान अंकिता पर बरस सकते हैं।

03 / 06
Share

ऑरा (Aoora)

आयशा खान पर हाथ उठाने के लिए ऑरा को सलमान खान के गुस्सा का सामना करना पड़ सकता है।

04 / 06
Share

ईशा मालवीय (Isha Malviya)

ईशा मालवीय द्वारा दिए गए अभिषेक को लेकर बयान और लड़ाई से सलमान कंटेस्टेंट पर गुस्सा होंगे।

05 / 06
Share

समर्थ जुरेल (Samarth Jurel)

अभिषेक कुमार के मुंह में टिश्यू और पोक करने के लिए सलमान खान समर्थ जुरेल पर बरसेंगे।

06 / 06
Share

अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar)

हाल ही में खबर आ रही है की समर्थ पर हाथ उठाने के बाद उन्हें घर से बाहर निकाल दिया है। ऐसे में कहा जा रहा है सलमान उन्हें घर में वापसी ला सकते हैं।