Bigg Boss 17 Success Party में आग लगाते नजर आए स्टार्स, Ankita-Vicky की जोड़ी ने नहीं बल्कि इस सदस्य ने लूट ली सारी महफ़िल​

Bigg Boss 17 Success Party : बीती रात बिग बॉस 17 की ग्रैंड सक्सेस पार्टी हुई, जिसमें शो के सभी स्टार्स नजर आए। इस मौके पर अंकिता लोखण्डे विक्की जैन की जोड़ी सबसे प्यारी दिखाई दी। वहीं मुनव्वर फारुकी ने अपने अंदाज में पार्टी में एंट्री ली। आइए आपको दिखाते हैं इस शानदार पार्टी की लेटेस्ट तस्वीरें

बिग बॉस 17 की धमाकेदार पार्टी
01 / 12

बिग बॉस 17 की धमाकेदार पार्टी

बीती रात शुक्रवार को बिग बॉस 17 की सक्सेस पार्टी का धूम-धाम से आयोजन हुआ। इस ग्रैन्ड पार्टी को एन्जॉय करने बिग बॉस 17 के सभी सदस्य साथ नजर आए। इस मौके पर हर कोई गीले-शिकवे भुलाकर एक-दूसरे के साथ झूमता दिखाई दिया। अंकिता लोखण्डे से लेकर मुनव्वर फारुकी तक हर कोई अपने अंदाज में तैयार होकर आया। ईशा मालवीय और समर्थ जूरेल पार्टी में अलग-अलग दिखाई दिए। वहीं नील-ऐश्वर्या की जोड़ी ने एक बार फिर कपल गोल सेट किए । आइए आपको दिखाते हैं पार्टी की इन्साइड तस्वीरें और पढ़ें

मुनव्वर फारुकी
02 / 12

मुनव्वर फारुकी

बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारुकी ब्लैक कुर्ता -पाजामा पहनकर पार्टी में स्वैग दिखाते नजर आए।

ईशा मालवीय
03 / 12

ईशा मालवीय

ईशा मालवीय का हॉट अवतार सभी को बहुत पसंद आया। उन्होंने ब्लैक ड्रेस पहनकर पार्टी में एंट्री ली।

अभिषेक कुमार
04 / 12

अभिषेक कुमार

बिग बॉस 17 के रनर अप अभिषेक कुमार बेहद हैंडसम लुक में नजर आए।

नील-ऐश्वर्या
05 / 12

नील-ऐश्वर्या

नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ने एक साथ पार्टी में एंट्री ली, दोनों साथ में बेहद प्यारे नजर आ रहे थे।

रिंकू धवन
06 / 12

रिंकू धवन

रिंकू धवन ने रेड हॉट ड्रेस में सारी महफ़िल लूट ली, वह पार्टी में हॉट बनकर आई थी।

समर्थ जूरेल
07 / 12

समर्थ जूरेल

बिग बॉस 17 में अपने अलग अंदाज से सबका दिल जीतने वाले समर्थ जूरेल पार्टी में बेहद कूल अवतार में नजर आए।

अरुण-ऑरा-नावेद
08 / 12

अरुण-ऑरा-नावेद

बिग बॉस 17 के दोस्तों की टोली नावेद सोले- अरुण माशेट्टी और ओरा एक साथ पोज देते नजर आए। सभी ने मिलकर खूब मस्ती भी की।

सोनिया बंसल
09 / 12

सोनिया बंसल

कैटवॉक क्वीन सोनिया बंसल पार्टी में ब्लैक गाउन में दिखाई दी। वह इस लुक में बेहद हॉट लग रही थी।

अरबाज़-शुरा
10 / 12

अरबाज़-शुरा

बिग बॉस 17 में सभी को फटकार लगाने वाले अरबाज़ खान पत्नी शुरा के साथ पार्टी में नजर आए।

कृष्णा अभिषेक
11 / 12

कृष्णा अभिषेक

चालक दादी बनकर सभी सदस्यों से घर के राज निकलवाने वाले कृष्णा अभिषेक भी पार्टी में नजर आए।

पूजा भट्ट
12 / 12

पूजा भट्ट

ब्लैक सूट में पूजा भट्ट बेहद खूबसूरत नजर आई, उन्होंने बिग बॉस 17 की पार्टी खूब इन्जॉय की।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited