Bigg Boss 17 Success Party में आग लगाते नजर आए स्टार्स, Ankita-Vicky की जोड़ी ने नहीं बल्कि इस सदस्य ने लूट ली सारी महफ़िल​

Bigg Boss 17 Success Party : बीती रात बिग बॉस 17 की ग्रैंड सक्सेस पार्टी हुई, जिसमें शो के सभी स्टार्स नजर आए। इस मौके पर अंकिता लोखण्डे विक्की जैन की जोड़ी सबसे प्यारी दिखाई दी। वहीं मुनव्वर फारुकी ने अपने अंदाज में पार्टी में एंट्री ली। आइए आपको दिखाते हैं इस शानदार पार्टी की लेटेस्ट तस्वीरें

01 / 12
Share

बिग बॉस 17 की धमाकेदार पार्टी

बीती रात शुक्रवार को बिग बॉस 17 की सक्सेस पार्टी का धूम-धाम से आयोजन हुआ। इस ग्रैन्ड पार्टी को एन्जॉय करने बिग बॉस 17 के सभी सदस्य साथ नजर आए। इस मौके पर हर कोई गीले-शिकवे भुलाकर एक-दूसरे के साथ झूमता दिखाई दिया। अंकिता लोखण्डे से लेकर मुनव्वर फारुकी तक हर कोई अपने अंदाज में तैयार होकर आया। ईशा मालवीय और समर्थ जूरेल पार्टी में अलग-अलग दिखाई दिए। वहीं नील-ऐश्वर्या की जोड़ी ने एक बार फिर कपल गोल सेट किए । आइए आपको दिखाते हैं पार्टी की इन्साइड तस्वीरें

02 / 12
Share

मुनव्वर फारुकी

बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारुकी ब्लैक कुर्ता -पाजामा पहनकर पार्टी में स्वैग दिखाते नजर आए।

03 / 12
Share

ईशा मालवीय

ईशा मालवीय का हॉट अवतार सभी को बहुत पसंद आया। उन्होंने ब्लैक ड्रेस पहनकर पार्टी में एंट्री ली।

04 / 12
Share

अभिषेक कुमार

बिग बॉस 17 के रनर अप अभिषेक कुमार बेहद हैंडसम लुक में नजर आए।

05 / 12
Share

नील-ऐश्वर्या

नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ने एक साथ पार्टी में एंट्री ली, दोनों साथ में बेहद प्यारे नजर आ रहे थे।

06 / 12
Share

रिंकू धवन

रिंकू धवन ने रेड हॉट ड्रेस में सारी महफ़िल लूट ली, वह पार्टी में हॉट बनकर आई थी।

07 / 12
Share

समर्थ जूरेल

बिग बॉस 17 में अपने अलग अंदाज से सबका दिल जीतने वाले समर्थ जूरेल पार्टी में बेहद कूल अवतार में नजर आए।

08 / 12
Share

अरुण-ऑरा-नावेद

बिग बॉस 17 के दोस्तों की टोली नावेद सोले- अरुण माशेट्टी और ओरा एक साथ पोज देते नजर आए। सभी ने मिलकर खूब मस्ती भी की।

09 / 12
Share

सोनिया बंसल

कैटवॉक क्वीन सोनिया बंसल पार्टी में ब्लैक गाउन में दिखाई दी। वह इस लुक में बेहद हॉट लग रही थी।

10 / 12
Share

अरबाज़-शुरा

बिग बॉस 17 में सभी को फटकार लगाने वाले अरबाज़ खान पत्नी शुरा के साथ पार्टी में नजर आए।

11 / 12
Share

कृष्णा अभिषेक

चालक दादी बनकर सभी सदस्यों से घर के राज निकलवाने वाले कृष्णा अभिषेक भी पार्टी में नजर आए।

12 / 12
Share

पूजा भट्ट

ब्लैक सूट में पूजा भट्ट बेहद खूबसूरत नजर आई, उन्होंने बिग बॉस 17 की पार्टी खूब इन्जॉय की।