Bigg Boss 17: मास्टरमाइंड को ठेंगा दिखाकर ट्रॉफी ले गए ये सितारे, अब मुनव्वर की खटिया खड़ी करेंगी अंकिता!
Bigg Boss These Contestants Wins Trophy By Beating Mastermind Of House: 'बिग बॉस' के कई विजेता ऐसे रहे हैं जिन्होंने मास्टरमाइंड के हाथ से ट्रॉफी छीनी है। इस लिस्ट में एमसी स्टेन से लेकर तेजस्वी प्रकाश तक का नाम शामिल है।
Bigg Boss 17: मास्टरमाइंड को ठेंगा दिखाकर ट्रॉफी ले गए ये सितारे
Bigg Boss These Contestants Wins Trophy By Beating Mastermind Of House: सलमान खान के चर्चित शो बिग बॉस को अक्सर दिमाग का खेल माना जाता है। लोग इसमें दिमाग लगाकर आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं। बिग बॉस के कई कंटेस्टेंट्स भी ऐसे रहे, जिन्हें उनकी गेम के लिए मास्टरमाइंड तक का टैग मिला। क्योंकि उनके कई दांव ने घर को हिलाकर रख दिया था। लेकिन हैरत की बात तो यह है कि बिग बॉस के ही दूसरे कंटेस्टेंट्स ने मास्टरमाइंड तक को ठेंगा दिखा दिया और ट्रॉफी अपने साथ घर ले गए। इस लिस्ट में तेजस्वी प्रकाश से लेकर एमसी स्टेन तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर-
मनवीर गुर्जर
मनवीर गुर्जर ने बिग बॉस 10 के मास्टरमाइंड मनु पंजाबी को मात दी थी और ट्रॉफी अपने नाम की।
शिल्पा शिंदे
बिग बॉस 11 में विकास गुप्ता और हिना खान को शो का मास्टरमाइंड कहा जाता था, लेकिन शिल्पा शिंदे ने उन्हें भी मात दे दी थी।
दीपिका कक्कड़
'बिग बॉस 12' में रोमिल चौधरी को मास्टरमाइंड समझा जाता था। लेकिन दीपिका कक्कड़ ने उन्हें भी मात दे दी और ट्रॉफी अपने नाम की।
सिद्धार्थ शुक्ला
बिग बॉस 13 में पारस छाबड़ा खुद को मास्टरमाइंड समझते थे। लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला की गेम ने उन्हें हार का स्वाद चखाया।
रुबीना दिलैक
रुबीना दिलैक ने बिग बॉस 14 में अपनी गेम से जीत हासिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन उन्होंने भी शो में राहुल वैद्य जैसे मास्टरमाइंड्स को हार का स्वाद चखाया।
तेजस्वी प्रकाश
'बिग बॉस 15' में करण कुंद्रा और निशांत भट्ट को मास्टरमाइंड कहा जाता था। लेकिन ट्रॉफी तेजस्वी प्रकाश अपने साथ ले गईं।
एमसी स्टेन
'बिग बॉस 16' में मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी को कहा जाता था। लेकिन एमसी स्टेन ने अपने फैंस की ताकत से दोनों को मात दी।
अब मुनव्वर को मात देंगी अंकिता लोखंडे!
'बिग बॉस 17' में मुनव्वर फारूकी को मास्टरमाइंड का टैग मिला है। लेकिन माना जा रहा है कि अंकिता लोखंडे उन्हें मात देकर ट्रॉफी अपने साथ ले जाएंगी।
पर्थ के टेस्ट में टीम इंडिया पास या फेल? ऐसा रहा है प्रदर्शन
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हैट्रिक लेने वाला एकलौता बॉलर
विश्व चैंपियन गेंदबाज बना दिल्ली कैपिटल्स का नया बॉलिंग कोच
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत के इनकार के बाद पाकिस्तान ने दी ICC को बड़ी धमकी
Stars Spotted Today: 'कंगुवा' स्टार सूर्या की सादगी ने लूटी लाइमलाइट, सारा अली खान अंदाज ने बनाया दीवाना
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited