Bigg Boss 17 में एड़ा बनकर पेड़ा खा रहे हैं ये 8 कंटेस्टेंट्स, वक्त आने पर करते हैं तीखा वार
Bigg Boss 17 These Contestants Try To Fool People With Their Innocence: 'बिग बॉस 17' के कुछ सदस्य ऐसे भी हैं जो घरवालों के साथ-साथ दर्शकों की नजर में भी मासूम बने रहने की कोशिश करते हैं और वक्त आने पर वार कर देते हैं।
Bigg Boss 17 में एड़ा बनकर पेड़ा खा रहे हैं ये 8 कंटेस्टेंट्स, वक्त आने पर करते हैं तीखा वार
Bigg Boss 17 These Contestants Try To Fool People With Their Innocence: सलमान खान के शो 'बिग बॉस 17' ने छोटे पर्दे पर तूफान मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हालांकि लाखों मशक्कतों के बाद भी इसकी टीआरपी गिरती जा रही है। 'बिग बॉस 17' में हर एक कंटेस्टेंट्स अपनी गेम के लिए चर्चा में बना रहता है। लेकिन कुछ सदस्य ऐसे भी हैं जो घरवालों के साथ-साथ दर्शकों की नजर में भी मासूम बने रहने की कोशिश करते हैं और वक्त आने पर वार कर देते हैं। इस लिस्ट में मन्नारा चोपड़ा से लेकर मुनव्वर फारूकी तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन कंटेस्टेंट्स पर-और पढ़ें
मन्नारा चोपड़ा
मन्नारा चोपड़ा को दर्शक भी पहले मासूम मानते थे। लेकिन उन्हें शो में जगह-जगह चुगलियां करते देखा जाता है। ऐसे में लोगों का मानना है कि वह एड़ा बनकर पेड़ा खाती हैं।
समर्थ जुरेल
समर्थ जुरेल को अक्सर 'बिग बॉस 17' में बच्चों जैसी हरकतें करते देखा जाता है। लेकिन गेम की बात आते ही समर्थ जुरेल बिल्कुल सतर्क हो जाते हैं।
अंकिता लोखंडे
अंकिता ोलखंडे 'बिग बॉस 17' में सबसे बनाकर चलने की कोशिश कर रही हैं। वह अपनी गेम केवल रिश्ते बनाकर खेलना चाहती हैं।
सनी आर्या
सनी आर्या को 'बिग बॉस 17' में अरुण श्रीकांत के साथ-साथ ही देखा जाता है। लेकिन गेम की बात आने पर वह भी सतर्क हो जाते हैं।
सना रईस खान
सना रईस खान को देखकर सबको यही लगता था कि वह शो में ज्यादा दिन नहीं टिकेंगी। लेकिन वक्त आने पर वह भी कंटेस्टेंट्स पर कड़ा प्रहार करती हैं। कई बार उन्होंने विक्की जैन को भी नहीं बख्शा है।
ईशा मालवीय
ईशा मालवीय पहले अंकिता और विक्की को भाभी-भैया बनाकरर उनके साथ गेम खेलने की कोशिश कर रही थीं। इन दिनों भी वह दूसरों की नजर में अच्चा बने रहने की पूरी कोशिश करती हैं।
मुनव्वर फारूकी
मुनव्वर फारूकी 'बिग बॉस 17' के घर में हर किसी से बनाकर चल रहे हैं। चाहे वह विक्की हों या फिर अभिषेक। ऐसे में लोगों को लगता है कि वह भी एड़ा बनकर पेड़ा खाने की कोशिश में हैं।
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं हैं अहमदिया मुसलमान, अहमदियों के 80 साल पुराने धर्मस्थल को पुलिस और चरमपंथियों ने किया ध्वस्त!
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
Maharashtra: धनंजय मुंडे को झटका, महाराष्ट्र में प्रभारी मंत्रियों की सूची में नहीं मिली जगह
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited