Bigg Boss 17 में एड़ा बनकर पेड़ा खा रहे हैं ये 8 कंटेस्टेंट्स, वक्त आने पर करते हैं तीखा वार

Bigg Boss 17 These Contestants Try To Fool People With Their Innocence: 'बिग बॉस 17' के कुछ सदस्य ऐसे भी हैं जो घरवालों के साथ-साथ दर्शकों की नजर में भी मासूम बने रहने की कोशिश करते हैं और वक्त आने पर वार कर देते हैं।

Bigg Boss 17 में एड़ा बनकर पेड़ा खा रहे हैं ये 8 कंटेस्टेंट्स वक्त आने पर करते हैं तीखा वार
01 / 08

Bigg Boss 17 में एड़ा बनकर पेड़ा खा रहे हैं ये 8 कंटेस्टेंट्स, वक्त आने पर करते हैं तीखा वार​

Bigg Boss 17 These Contestants Try To Fool People With Their Innocence: सलमान खान के शो 'बिग बॉस 17' ने छोटे पर्दे पर तूफान मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हालांकि लाखों मशक्कतों के बाद भी इसकी टीआरपी गिरती जा रही है। 'बिग बॉस 17' में हर एक कंटेस्टेंट्स अपनी गेम के लिए चर्चा में बना रहता है। लेकिन कुछ सदस्य ऐसे भी हैं जो घरवालों के साथ-साथ दर्शकों की नजर में भी मासूम बने रहने की कोशिश करते हैं और वक्त आने पर वार कर देते हैं। इस लिस्ट में मन्नारा चोपड़ा से लेकर मुनव्वर फारूकी तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन कंटेस्टेंट्स पर-और पढ़ें

मन्नारा चोपड़ा
02 / 08

मन्नारा चोपड़ा

मन्नारा चोपड़ा को दर्शक भी पहले मासूम मानते थे। लेकिन उन्हें शो में जगह-जगह चुगलियां करते देखा जाता है। ऐसे में लोगों का मानना है कि वह एड़ा बनकर पेड़ा खाती हैं।

समर्थ जुरेल
03 / 08

समर्थ जुरेल

समर्थ जुरेल को अक्सर 'बिग बॉस 17' में बच्चों जैसी हरकतें करते देखा जाता है। लेकिन गेम की बात आते ही समर्थ जुरेल बिल्कुल सतर्क हो जाते हैं।

अंकिता लोखंडे
04 / 08

अंकिता लोखंडे

अंकिता ोलखंडे 'बिग बॉस 17' में सबसे बनाकर चलने की कोशिश कर रही हैं। वह अपनी गेम केवल रिश्ते बनाकर खेलना चाहती हैं।

सनी आर्या
05 / 08

सनी आर्या

सनी आर्या को 'बिग बॉस 17' में अरुण श्रीकांत के साथ-साथ ही देखा जाता है। लेकिन गेम की बात आने पर वह भी सतर्क हो जाते हैं।

सना रईस खान
06 / 08

सना रईस खान

सना रईस खान को देखकर सबको यही लगता था कि वह शो में ज्यादा दिन नहीं टिकेंगी। लेकिन वक्त आने पर वह भी कंटेस्टेंट्स पर कड़ा प्रहार करती हैं। कई बार उन्होंने विक्की जैन को भी नहीं बख्शा है।

ईशा मालवीय
07 / 08

ईशा मालवीय

ईशा मालवीय पहले अंकिता और विक्की को भाभी-भैया बनाकरर उनके साथ गेम खेलने की कोशिश कर रही थीं। इन दिनों भी वह दूसरों की नजर में अच्चा बने रहने की पूरी कोशिश करती हैं।

मुनव्वर फारूकी
08 / 08

मुनव्वर फारूकी

मुनव्वर फारूकी 'बिग बॉस 17' के घर में हर किसी से बनाकर चल रहे हैं। चाहे वह विक्की हों या फिर अभिषेक। ऐसे में लोगों को लगता है कि वह भी एड़ा बनकर पेड़ा खाने की कोशिश में हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited