होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

अक्टूबर में TV पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं Bigg Boss 17 सहित ये शो, TRP से उड़ाएंगे 'अनुपमा' के परखच्चे

TV Shows Going To Release In October: टीवी पर शोज का आना-जाना लगा ही रहता है। कभी कोई नया शो आता है तो कभी किसी को टीआरपी के चक्कर में बंद होना पड़ता है। इसी तरह अक्टूबर में भी टीवी पर कई धमाकेदार शोज की एंट्री होने वाली है जो टीआरपी लिस्ट में तूफान मचाने के लिए तैयार हैं। इस लिस्ट में सलमान खान के 'बिग बॉस 17' से लेकर स्टार भारत का 'सौभाग्यवति भव:' तक शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी पर दस्तक देने वाले उन शोज पर-

अक्टूबर में TV पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं Bigg Boss 17 सहित ये शो TRP से उड़ाएंगे अनुपमा के परखच्चे अक्टूबर में TV पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं Bigg Boss 17 सहित ये शो TRP से उड़ाएंगे अनुपमा के परखच्चे
01 / 08
Share

अक्टूबर में TV पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं Bigg Boss 17 सहित ये शो, TRP से उड़ाएंगे 'अनुपमा' के परखच्चे

TV Shows Going To Release In October: टीवी पर शोज का आना-जाना लगा ही रहता है। कभी कोई नया शो आता है तो कभी किसी को टीआरपी के चक्कर में बंद होना पड़ता है। इसी तरह अक्टूबर में भी टीवी पर कई धमाकेदार शोज की एंट्री होने वाली है जो टीआरपी लिस्ट में तूफान मचाने के लिए तैयार हैं। इस लिस्ट में सलमान खान के 'बिग बॉस 17' से लेकर स्टार भारत का 'सौभाग्यवति भव:' तक शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी पर दस्तक देने वाले उन शोज पर-

बिग बॉस 17 बिग बॉस 17
02 / 08
Share

बिग बॉस 17

​सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 17' की शुरुआत 20 अक्टूबर से होने वाली है। शो के लिए जोरों-शोरों पर कंटेस्टेंट्स की तलाश हो रही है।​

03 / 08
Share

इंडियन आइडल 14

'इंडियन आइडल 14' 7 अक्टूबर से टीवी पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं। फैंस भी इस रिएलिटी शो के लिए बेहद एक्साइटेड हैं।

04 / 08
Share

सौभाग्यवति भव 2

करणवीर बोहरा और धीरज धूपर स्टारर 'सौभाग्वयवति भव: 2' जल्द ही टीवी पर दस्तक देगा। शो अक्टूबर में रिलीज होगा। हालांकि इसकी तारीख अभी तक सामने नहीं आई है।

05 / 08
Share

चांद जलने लगा

कनिका मान और विशाल आदित्य सिंह का 'चांद जलने लगा' टीवी पर अक्टूबर में रिलीज होगा। शो का प्रीमियर कलर्स चैनल पर होगा। हालांकि इसकी तारीख अभी तक सामने नहीं आई है।

06 / 08
Share

झलक दिखला जा 11

'झलक दिखला जा 11' कलर्स की जगह इस बार सोनी टीवी पर रिलीज होगा। शो अक्टूबर में धमाल मचाने के लिए छोटे पर्दे पर दस्तक देगा।

07 / 08
Share

पश्मीना: धागे मोहब्बत के

ईशा शर्मा और निशांत सिंह मलकानी स्टारर 'पश्मीना धागे मोहब्बत के' भी अक्टूबर में टीवी पर शुरू होगा। लेकिन शो की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है।

08 / 08
Share

सितंबर में शुरू होंगे ये टीवी शो

बता दें कि अक्टूबर से पहले सितंबर में भी कई शोज टीवी पर शुरू होने वाले हैं। इस लिस्ट में 'मे आई कम इन मैडम 2', 'काव्या एक जज्बा एक जुनून', 'क्योंकि सास भी मां बहू बेटी होती है' शामिल है।