Bigg Boss 17: ट्रॉफी न हासिल करके भी विनर कहलाए ये कंटेस्टेंट्स, गेम से किया लोगों के दिलों-दिमाग पर जादू

Bigg Boss 17 contestants were called winners even not winning: सलमान खान के शो बिग बॉस 17 जल्द ही अपना इस सीजन का विनर घोषित करने वाला है। लेकिन इससे पहले आज हम आपको बताएंगे उन कंटेस्टेंट के बारे में जो ट्रॉफी न जीतकर भी दिल ले गए।

BB 17 नहीं जीत पाए ये कंटेस्टेंट शो लेकिन लूट ले गए दिल
01 / 07

BB 17: नहीं जीत पाए ये कंटेस्टेंट शो, लेकिन लूट ले गए दिल

Bigg Boss 17 contestants were called winners even not winning: कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 17 के फिनाले की घडी सामने आ गई है, 28 जनवरी को शो का विनर मिलेगा। हर के कंटेस्टेंट इन दिनों ख़िताब जितने के लिए एक दूजे को टक्कर दे रहे हैं। इसी के साथ कुछ कंटेस्टेंट घर में ऐसे रहे जिन्होंने बेशक ट्रॉफी नहीं जीती लेकिन दर्शकों का दिल जीत गए। आखिर इस लिस्ट में कौन कौन शामिल है जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में। और पढ़ें

नील भट्ट Neil Bhatt
02 / 07

नील भट्ट (Neil Bhatt)

बिग बॉस 17 में एंट्री लेने के बाद नील भट्ट ने हस्बैंड गोल्स दिए साथ ही कभी उन्होंने अनफेयर नहीं खेला।

खानजादी Khanzaadi
03 / 07

खानजादी (Khanzaadi)

अपने गेम और बेबाकपन से खानजादी ने कई घरवालों की बोलती बन की, लेकिन आज भी दर्शक उन्हें प्यार बरसा रहे हैं।

रिंकू धवन Rinku Dhawan
04 / 07

रिंकू धवन (Rinku Dhawan)

टीवी एक्ट्रेस रिंकू धवन भी जल्द ही घर से बेघर हो गई थीं, लेकिन अपनी ईमानदारी और प्यारे व्यव्हार से उन्होंने दर्शकों का दिल जीता।

विक्की जैन Vicky Jain
05 / 07

विक्की जैन (Vicky Jain)

शो के आखरी फिनाले में विक्की जैन बाहर हो गए, लेकिन अपने मास्टरमाइंड गेम से उन्होंने सभी को एंटरटेन किया।

सनी आर्या Sunny Arya
06 / 07

सनी आर्या (Sunny Arya)

अपनी कॉमेडी की वजह से सनी आर्या को लोगों ने पसंद किया लेकिन अभिषेक कुमार पर हाथ उठाने की वजह से वो बाहर हो गए।

Bigg Boss के टॉप 5 कंटेस्टेंट
07 / 07

Bigg Boss के टॉप 5 कंटेस्टेंट

बिग बॉस 17 सीजन के अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा, मुनव्वर फारुकी, अंकिता लोखंडे और अरुण महाशेट्टी टॉप 5 कंटेस्टेंट बने।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited