Bigg Boss 17: मुनव्वर की माटी पलीत करने पर तुले ये 7 कंटेस्टेंट्स, रास्ते से हटाने के लिए लगा रहे हैं तिगड़म
These Bigg Boss 17 Contestants Trying To End Munawar Faruqui Game: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 17' में मुनव्वर फारूकी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। लेकिन शो के कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे हैं, जो मुनव्वर फारूकी को रास्ते से हटाने के लिए तिगड़म लगा रहे हैं।


Bigg Boss 17: मुनव्वर की माटी पलीत करने पर तुले ये 7 कंटेस्टेंट्स, रास्ते से हटाने के लिए लगा रहे हैं तिगड़म
These Bigg Boss 17 Contestants Trying To End Munawar Faruqui Game: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 17' में मुनव्वर फारूकी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। शुरुआत से ही मुनव्वर फारूकी ने अपनी गेम से लोगों का खूब दिल जीता था। लेकिन इन दिनों मुनव्वर फारूकी अपनी निजी जिंदगी को लेकर विवादों में घिरे नजर आ रहे हैं। वहीं 'बिग बॉस 17' के भी कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे हैं जो मुनव्वर फारूकी की गेम को खत्म करने पर तुले हुए हैं। इस लिस्ट में ईशा मालवीय से लेकर विक्की जैन तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं 'बिग बॉस 17' के उन कंटेस्टेंट्स पर-


अनुराग डोभाल
अनुराग डोभाल शुरुआत से ही मुनव्वर फारूकी को पसंद नहीं करते हैं। वह हर बात पर मुनव्वर फारूकी को नीचे खींचने की कोशिश करते हैं।
विक्की जैन
विक्की जैन ने भी अब मुनव्वर फारूकी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 'बिग बॉस 17' में लगी अदालत में विक्की जैन, मुनव्वर फारूकी के खिलाफ जहर उगलते दिखेंगे।
ईशा मालवीय
ईशा मालवीय की नजर में भी मुनव्वर फारूकी चढ़े हुए हैं। वह अक्सर मुनव्वर फारूकी की बुराइयां करती नजर आती हैं। साथ ही उन्हें रास्ते से हटाने पर भी तुली हुई हैं।
समर्थ जुरेल
आयशा खान की एंट्री के बाद से ही समर्थ जुरेल भी मुनव्वर फारूकी के खिलाफ हो गए हैं। मुनव्वर फारूकी का अंदाज उन्हें जरा भी पसंद नहीं आ रहा है।
मन्नारा चोपड़ा
मन्नारा चोपड़ा इन दिनों मुनव्वर फारूकी के इर्द-गिर्द मंडराती दिखाई दे रही हैं। दर्शकों का कहना है कि मन्नारा चोपड़ा, मुनव्वर फारूकी की गेम खराब करने पर तुली हैं, साथ ही उन्हें विलेन बनाने की कोशिश कर रही हैं।
आयशा खान
आयशा खान ने जब से 'बिग बॉस 17' में एंट्री की है, उनकी गेम की बैंड बज गई है। आयशा खान यूं तो मुनव्वर फारूकी के साथ-साथ ही रहेंगी। लेकिन उनकी पीठ पीछे मुनव्वर की जमकर बुराइयां करती हैं। साथ ही उनकी निजी बातें भी खोल चुकी हैं।
अरुण श्रीकांत
अरुण श्रीकांत ने शुरुआत से ही मुनव्वर फारूकी के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। बता दें कि दोनों में कभी भी नहीं बनी। कई बार अरुण और मुनव्वर के बीच लड़ाइयां भी हो चुकी हैं।
डोनोवन फरेरा की फर्राटेदार बल्लेबाजी, 5 ओवर के मैच में 43 रन से जीती सुपर किंग्स
बजरंगबली के प्रिय होते हैं इस मूलांक के लोग, दुनिया में बनाते हैं अलग पहचान
Shefali Jariwala Home: महल जैसे घर में ठाठ से रहती थीं 'कांटा लगा गर्ल' शेफाली, खुद सजाया था घर का कोना-कोना
स्पेस शटल हो या टैंक... सबकुछ लादकर उड़ जाता यह विशालकाय विमान; पर युद्ध में तोड़ा था दम
महल जैसे ससुराल में ऐसे रहती हैं ऐश्वर्या राय, सास-ससुर संग जॉइंट फैमिली में ऐसे होता है गुजारा, पति ने खोली पोल
ये हैं दुनिया की 4 खूबसूरत जगहें जहां हवाओं में तैरता है रोमांस, हनीमून मनाने दुनिया भर से आते हैं कपल्स
बारिश के मौसम में बाल क्यों झड़ते हैं? जान लें हेयरफॉल कंट्रोल करने के घरेलू टिप्स
सावन के सोमवार 2025: कब से शुरू हो रहे हैं और कितने सोमवार पड़ेंगे?
दुनिया को भारत का स्पष्ट संदेश, आतंकवाद के खिलाफ करेंगे कार्रवाई; जयशंकर ने 'ऑपरेशन सिंदूर' का बताया मकसद
Tata Steel Share Price: टाटा स्टील के शेयरों में तेजी, 6 महीने में दे चुका है 20 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited