Bigg Boss 17 से रातों-रात फैंस के किंग-क्वीन बने ये कंटेस्टेंट, पहले पड़ोसी भी नहीं देते थे भाव
विक्की जैन से लेकर अभिषेक कुमार तक बिग बॉस 17 के सदस्य रातों-रात चर्चा में आ गए। शो में इनका गेम देखकर ये फैंस के पसंदीदा बन गए। इनमें से कुछ लोगों को तो कोई जानता तक नहीं था।
बिग बॉस 17 से छाए ये चेहरे
बिग बॉस 17 की शरुआत 20 अक्टूबर 2023 को हुई थी जिसमें 17 लोगों ने शो में एंट्री मारी थी। इनमें से कुछ सदस्यों को लोग पहले से ही जानते थे वहीं कुछ चेहरे ऐसे थे जिन्हें बहुत कम लोग पहचानते थे लेकिन अब शो में आने के बाद वह रातों-रात स्टार बन गए और उनकी फैन फॉलोइग लगातार बढ़ने लगी। पॉपुलर स्टार को भी पीछे छोड़ते हुए ये सदस्य किंग-क्वीन बन बैठे।
बिग बॉस 17 में आए 17 लोग
बिग बॉस 17 में 17 चर्चित चेहरे आए थे लेकिन इनमें से कुछ ही लोग अपनी अलग पहचान बना पाए हैं। इनमें से कुछ ऐसे कॉनटेस्टेंट हैं जो रातों-रात स्टार बन गए।
विक्की जैन
विक्की जैन को पहले अंकिता के पति के रूप में लोग जानते थे लेकिन अब शो में उनका अलग ही रूप देखने को मिल रहा है। जिससे उन्हें हर कोई जानने लगा है
समर्थ जुरेल
ईशा के बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल को बिग बॉस 17 से पहचान मिली थी। इससे पहले उन्हें बेहद कम लोग जानते थे।
मन्नारा चोपड़ा
मन्नारा चोपड़ा बॉलीवुड एक्ट्रेस है उन्हें बहुत कम लोग ही जानते थे लेकिन बिग बॉस 17 से उन्हें घर-घर में पहचान मिली ।
अभिषेक कुमार
अभिषेक कुमार सोशल मीडिया किंग से टीवी स्टार बने थे लेकिन बिग बॉस 17 ने उन्हें असली पहचान दिलाई अब अभिषेक कुमार की फैन फॉलोइग बढ़ गई है।
ईशा मालवीय
टीवी एक्ट्रेस ईशा मालवीय वैसे तो वह उडारियाँ शो से पहचान में आई थी लेकिन बिग बॉस 17 में उन्हें खूब पसंद किया गया ।
सना रईस खान
वकील बनकर आई सना रईस खान को बिग बॉस 17 में खूब चर्चा में आई, उनका खेलने का तरीका फैंस को खूब पसंद आया। इससे पहले लोग उन्हें बहुत कम जानते थे।
कौन बनेगा विजेता
जैसे-जैसे फिनाले नजदीक आ रहे हैं कनटेस्टेंट के साथ-साथ फैंस की भी धड़कन बढ़ रही है। सभी अपने पसंदीदा सदस्य को जीतते हुए देखना चाहते हैं।
बिग बॉस 17 फिनाले
बिग बॉस 17 का फिनाले 28 जनवरी 2024 को होने जा रहा है ।
T20I में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
Jan 22, 2025
RCB ने लगाए हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक, यहां देखें पूरी लिस्ट
हार्दिक पांड्या ने तोड़ा जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में टीम इंडिया की जीत के इक्के
भारत-इंग्लैंड पहले टी20 में बने ये बड़े रिकॉर्ड्स
Stars Spotted Today: जीजा सैफ का हालचाल लेने पहुंचीं करिश्मा, छावा के ट्रेलर लॉन्च पर लड़खड़ाती दिखीं रश्मिका
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited