Bigg Boss 17: जानें कौन है आयशा खान जिसे ढूंढकर लाए मेकर्स, कदम रखते ही निकालेगी मुनव्वर फारूकी की हेकड़ी

BB 17 who is Ayesha Singh: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 में जल्द ही वाइल्डकार्ड एंट्री होने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स ने मुनावर फारुकी की एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान को अप्रोच किया है।

मुनावर फारुकी की एक्स आयशा सिंह Ayesha Singh BB 17
01 / 07

मुनावर फारुकी की एक्स आयशा सिंह (Ayesha Singh) BB 17

BB 17 who is Ayesha Singh: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। एक दूजे से कंटेस्टेंट ने लड़ाई कर दुश्मनी मोल ले रखी है। ऐसे में इस एंटरटेनमेंट के डोज से दर्शक काफी खुश नजर आ रहे हैं। इसी के साथ नए ट्विस्ट और टर्न्स से बिग बॉस ने घर में बवाल मचा दिया है। लेकिन आ रही है की घर में वाइल्डकार्ड एंट्री होने जा रही है, जिसका सीधा कनेक्शन मुनावर फारुकी से है।और पढ़ें

कौन हैं आयशा खान Ayesha Khan
02 / 07

कौन हैं आयशा खान? (Ayesha Khan)

आयशा खान सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और मॉडल है, साथ ही उनकी तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है।

मुनावर फारुकी Munawar Faruqui से क्या है कनेक्शन
03 / 07

मुनावर फारुकी (Munawar Faruqui) से क्या है कनेक्शन?

रिपोर्ट्स के मुताबिक आयशा खान और मुनावर फारुकी ने कई महीनो तक एक दूसरे को डेट किया था, लेकिन बाद में ब्रेकअप हो गया।

आयशा ने किया चौंका देने वाला खुलासा
04 / 07

आयशा ने किया चौंका देने वाला खुलासा

इन्फ्लुएंसर आयशा ने कुछ ही समय पहले एक इंटरव्यू के दोरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि मुनावर एक समय पर दो लड़कियों की डेट कर रह थे।

कैसे खुली आयशा खान की आंखें
05 / 07

कैसे खुली आयशा खान की आंखें

इंटरव्यू के दौरान आयशा ने बताया की जब मुनावर फारुकी बिग बॉस में गए तो उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ उनकी फोटो देखी।

आयशा खान के हैं इतने फॉलोवर्स
06 / 07

आयशा खान के हैं इतने फॉलोवर्स

आयशा खान के सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर हैं। उनकी हॉट फोटोज को देख लोग मदहोश हो जाते हैं।

मुनावर फारुकी Munawar Faruqui कर रहे हैं इस लड़की को डेट
07 / 07

मुनावर फारुकी (Munawar Faruqui) कर रहे हैं इस लड़की को डेट

मुनव्वर फारुकी इस समय अपने से कई साल छोटी लड़की नाजिला को डेट कर रहे हैं। बतातें चलें की मुनावर का एक छोटा बेटा भी है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited