Bigg Boss 17: जानें कौन है आयशा खान जिसे ढूंढकर लाए मेकर्स, कदम रखते ही निकालेगी मुनव्वर फारूकी की हेकड़ी
BB 17 who is Ayesha Singh: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 में जल्द ही वाइल्डकार्ड एंट्री होने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स ने मुनावर फारुकी की एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान को अप्रोच किया है।
मुनावर फारुकी की एक्स आयशा सिंह (Ayesha Singh) BB 17
BB 17 who is Ayesha Singh: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। एक दूजे से कंटेस्टेंट ने लड़ाई कर दुश्मनी मोल ले रखी है। ऐसे में इस एंटरटेनमेंट के डोज से दर्शक काफी खुश नजर आ रहे हैं। इसी के साथ नए ट्विस्ट और टर्न्स से बिग बॉस ने घर में बवाल मचा दिया है। लेकिन आ रही है की घर में वाइल्डकार्ड एंट्री होने जा रही है, जिसका सीधा कनेक्शन मुनावर फारुकी से है।
कौन हैं आयशा खान? (Ayesha Khan)
आयशा खान सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और मॉडल है, साथ ही उनकी तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है।
मुनावर फारुकी (Munawar Faruqui) से क्या है कनेक्शन?
रिपोर्ट्स के मुताबिक आयशा खान और मुनावर फारुकी ने कई महीनो तक एक दूसरे को डेट किया था, लेकिन बाद में ब्रेकअप हो गया।
आयशा ने किया चौंका देने वाला खुलासा
इन्फ्लुएंसर आयशा ने कुछ ही समय पहले एक इंटरव्यू के दोरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि मुनावर एक समय पर दो लड़कियों की डेट कर रह थे।
कैसे खुली आयशा खान की आंखें
इंटरव्यू के दौरान आयशा ने बताया की जब मुनावर फारुकी बिग बॉस में गए तो उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ उनकी फोटो देखी।
आयशा खान के हैं इतने फॉलोवर्स
आयशा खान के सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर हैं। उनकी हॉट फोटोज को देख लोग मदहोश हो जाते हैं।
मुनावर फारुकी (Munawar Faruqui) कर रहे हैं इस लड़की को डेट
मुनव्वर फारुकी इस समय अपने से कई साल छोटी लड़की नाजिला को डेट कर रहे हैं। बतातें चलें की मुनावर का एक छोटा बेटा भी है।
IPL 2025 तैयार हो गया है RCB का नया कप्तान, बल्ले से मचा रहा है धमाल
पति-पत्नी और वो! किसकी वजह से आई चहल और धनश्री के रिश्ते में दरार?
धनश्री संग तलाक की चर्चाओं पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में की खामोशी की बात
पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहिम ने श्रीलीला को लगाया गले
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited