Bigg Boss 17 Winner Prediction: लाखों का सूटकेस लेकर चंपत होगा ये सदस्य, इन दो लोगों के बीच होगी कांटे की टक्कर
Bigg Boss 17 Winner Prediction: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 के फिनाले की घड़ी दिन भर दिन पास आती जा रही है। हाल ही में शो की विनर लिस्ट को लेकर ट्रेंडिंग रिजल्ट सामने आ रहे हैं, जानिए कौन किस पोजीशन पर खड़ा है।
BB 17 में ये दो कंटेस्टेंट के बीच हुई जंग, ये सदस्य लेगा सूट केस
Bigg Boss 17 Winner Prediction: सलमान खान के मसालेदार शो बिग बॉस 17 की फिनाले की घड़ी पास आती जा रही है। ऐसे में हर एक कंटेस्टेंट ट्रॉफी हाथ में लेने के लिए टक्कर देने में लगे हुए हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर शो के एक फैन पेज ने फिनाले की लिस्ट से जुडी प्रेडिक्शन जारी किया है, जिसमें दो लोगों के बीच मुकाबला चल रहा है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए कौन किस स्थान पर खड़ा है।
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)
अनुमान लिस्ट में अंकिता लोखंडे पहले नंबर पर चल रही है, इसका कारण है उनकी मैरिड लाइफ में चल रहे कलेश।
मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui)
कॉमेडियन और बिग बॉस 17 के सबसे दिमागदार खिलाडी मुनव्वर फारुकी और अंकिता के बीच ट्रॉफी को लेकर जंग छिड़ी हुई है।
अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar)
तीसरे नंबर पर अभिषेक कुमार का नाम सामने आ रहा है, कंटेस्टेंट के जीतने के चान्सेस बेहद ही कम नजर आ रहे हैं।
मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra)
हाल ही में दर्शकों ने मन्नारा चोपड़ा को बिग बॉस 17 का सबसे शानदार खिलाडी घोषित किया है। ऐसे में इस लिस्ट में एक्ट्रेस चौथे नंबर पर है।
अरुण कुमार महाशेट्टी (Arun Kumar Mahashetty)
पांचवें फाइनलिस्ट बने हैं अरुण कुमार महाशेट्टी के लिए कहा जा रहा है की वो लाखों वाला सूटकेस ले जा सकते हैं।
BB 17 फिनाले में होगा धमाका
फिनाले 28 जनवरी को होगा और पहली बार ये 6 घंटे तक चलेगा, सिर्फ यही नहीं कई सेलेब्स भी धमाल मचाएंगे इस शो में।
वूल्फ मून के बाद Snow Moon भी देखने के लिए रहें तैयार, आसमान में दिखेगा अनोखा चांद
पैरलल वर्ल्ड में कैसा दिखता है मुकेश अंबानी का एंटीलिया, दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर
दिल की धड़कने बढ़ा देंगी रश्मि देसाई की ये तस्वीरें, वेस्टर्न लुक में लगाती हैं हॉटनेस का तड़का
IPL 2025 में बदले कप्तान के साथ उतरेंगी ये 5 टीम
प्री वेडिंग शूट के लिए बेस्ट हैं ये 5 जगहें, रोमांटिक लोकेशन पर यादगार होगी शादी से पहले की ट्रिप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited